खंडवा में पटरी पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, घायल मिली 11वीं की छात्रा; धार में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने किया सुसाइड

खंडवा। खंडवा में शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। पास ही 11वीं की छात्रा भी घायल अवस्था में मिली है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड की कोशिश की है। युवक की पहचान कुणाल वर्मा निवासी गणेश तलाई के रूप में हुई है।
घटना मथेला स्टेशन के पास सुबह 6 बजे है। 16 साल की लड़की शुक्रवार रात से लापता थी। पिता पंडिताई करते हैं। सुबह 7 बजे घटना की जानकारी मिली, तो जिला अस्पताल पहुंचे।
पुलिस का मानना है कि युवक और लड़की दोनों भागकर जा रहे थे। आशंका यह भी है कि चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा हो सकता है या क्रॉसिंग के दौरान घने कोहरे के बीच ट्रेन नहीं दिखी।
फ्लिपकार्ट में नौकरी करता था युवक
24 साल का कुणाल वर्मा शहर के गणेश तलाई क्षेत्र का रहने वाला है। वह फ्लिपकार्ट के खंडवा स्थित ऑफिस में नौकरी करता था। परिवार में पिता और दो बड़ी बहनें हैं। पिता नारायण वर्मा निजी स्कूल की बस में हेल्परी करते हैं।

लड़की के चाचा बोले- भतीजी को रात 12 बजे सुलाया था, सुबह नहीं मिली
लड़की के चाचा का कहना है कि भतीजी रात से लापता थी। मैं दवा लेने रात 12 बजे उठा। पानी पीने गया, तो वह भी पानी पी रही थी। मैंने उससे कहा कि काफी रात हो गई है, अब सो जाओ। फिर वो सो गई थी। सुबह 5 बजे बड़ी भतीजी सोकर उठी, तो उसे वो नहीं दिखी। उसने मुझे जगाया। सोचा कि आस-पास घूमने गई होगी, क्योंकि वह मार्निंग वॉक पर जाती थी। एक घंटे बाद ही जीआरपी पुलिस से फोन आया कि रेलवे ट्रैक पर भतीजी घायल पड़ी है।
हम लोग तत्काल जिला अस्पताल आए। यहां भतीजी का एक पैर अलग देख होश उड़ गए। एक घंटे बाद उसे होश आया।
धार में भी प्रेम-प्रसंग में युवक-युवती ने जहर खाया, मौत

इधर, धार के धामनोद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक-युवती ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे सूचना मिली कि राउ-खलघाट फोरलेन के गुजरी बायपास पर होटल पंचवटी के पास किसी ने जहर खा लिया है। इस पर पुलिस पहुंची। मृतक पायल पिता संतोष (19) निवासी ग्राम ककड़दा और रोहित पिता सुरेश (20) निवासी सांगलिया गुजरी ने सुसाइड किया है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवती की मौत की सूचना पर उसकी मां की भी तबीयत खराब हो गई। उसे शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार गांव में स्थित खेत पर दोनों ने सुसाइड किया है। युवक और युवती की मौत हो चुकी हैं, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, युवती की मां की स्थिति नॉर्मल है।