Friday, May 17, 2024
MPUtility

उज्जैन में महाकाल मंदिर में हाईटेक पार्किंग, मोबाइल एप ‘UJJAIN PARK SMART’ पर घर बैठे बुक करें स्लॉट

Hi-tech parking in Mahakal temple in Ujjain, book slot sitting at home on mobile app 'UJJAIN PARK SMART', ujjain, mahakal temple, smart parking, kalluram news

उज्जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी ने बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब यात्री गाड़ियों की ऑनलाइन एडवांस में पार्किंग बुक कर सकेंगे। इसका भुगतान भी ऑनलाइन कर वे समय अनुसार खाली स्लॉट को बुक करा सकेंगे।

बता दें कि महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों से भक्त महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार से सोमवार तक तीन दिन भक्तों की भीड़ से जाम की स्थिति रहती है, तो वहीं महाकाल मंदिर की चारों पार्किंग हरी फाटक, त्रिवेणी संग्रहालय, नीलकंठ द्वार सहित छोटा रूद्र सागर पर गाड़ी पार्किंग के लिए परेशानी रहती है।

उज्जैन स्मार्ट सिटी ने इसके लिए एप तैयार किया है। स्मार्ट सिटी के सीओ आशीष पाठक ने बताया कि महाकाल मंदिर की चारों दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की है। श्रद्धालु एप ‘UJJAIN PARK SMART’ को गूगल PLAY STORE से डाउनलोड कर चार पहिया या दोपहिया गाड़ियों की घर बैठे एडवांस में पार्किंग बुक करा सकते हैं।

इससे श्रद्धालुओं का समय भी बचेगा। उन्हें पार्किंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी। फिलहाल, सरफेस पार्किंग (त्रिवेणी संग्रहालय के पास, महाकाल महालोक), बेसमेंट पार्किंग (नीलकंठ वन के पास, महाकाल महालोक), मेघदूत पार्किंग (हरी फाटक ब्रिज के पास) की पार्किंग पर सुविधा शुरू कर दी गई है।

ऐसे बुक करें पार्किंग स्लॉट

  • एडवांस पार्किंग बुक करने के लिए Ujjain Park Smart का ऐप खोलें।
  • लेफ्ट साइड में दिया गया विकल्प चुनें।
  • गाड़ी का नंबर, किस कंपनी की है, बताना होगा।
  • गाड़ी पेट्रोल, सीएनजी या डीजल है, तो सिलेक्ट करना होगा।
  • गाड़ी को रजिस्टर्ड करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद बैक जाकर Ujjain Park Smart क्लिक करेंगे, तो आपको आपकी गाड़ी दिखाई देगी।
  • इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टाइम सिलेक्ट करना होगा कि कितनी देर के लिए गाड़ी खड़ी करनी है।
  • इसके बाद आपके मेल आईडी डालकर पे के ऑप्शन पर बताया जाएगा कि आपका पेमेंट कितना बन रहा है।
  • जैस ही, पे पर क्लिक करेंगे, तो ऑनलाइन पे कर सकते हैं।
  • अंत में आपके मेल पर मैसेज आ जाएगा।

इन माध्यमों से कर सकते हैं भुगतान 

  • Ujjain Park Smart एप से एडवांस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से (UPI, डेबिट, क्रेडिट कार्ड) कर सकते हैं।
  • बिना एडवांस बुकिंग पार्किंग स्थल पहुंचते हैं, तो पार्किंग का भुगतान, वाहन में लगे फास्ट-टैग से हो जाएगा।
  • फास्ट-टैग में बैलेंस न होने पर कैश, UPI भुगतान भी किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *