28 साल के पेंटर की हार्ट अटैक से मौत, काम करते समय पीठ के बल गिरा, हाथ भी अकड़ गए

इंदौर। इंदौर में काम करते समय एक पेंटर को काम करते समय हार्ट अटैक आ गया। वह पीठ के बल गिर गया। हाथ भी अकड़ गए। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला मंगलवार का है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक आशीष (28) पुत्र मुन्नालाल सिंह स्कीम नंबर 71 का रहने वाला है। वह ठेकेदार हरीलाल पेटवाल के साथ मंगलवार शाम दस्तूर गार्डन के पास एक साइट पर काम कर रहा था।
यहां आशीष के साथ तीन-चार और कर्मचारी काम कर रहे थे। सभी ने पुलिस को उसके खुद से गिरने की बात बताई। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। शव का पोस्टमार्टम भी करवाया, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है।
शादी नहीं हुई थी, पिता की भी अटैक से मौत
आशीष की शादी नहीं हुई थी। परिवार में बड़ा भाई मनीष है। पिता की कुछ साल पहले हार्ट अटैक से ही मौत हो गई थी।
एक हफ्ते पहले भी हुई थी छात्रा की अचानक मौत
एक हफ्ते में इंदौर में इस तरह की दूसरी मौत है। 21 दिसंबर को इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामबली नगर की बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा संजना यादव (17) की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
रात को संजना ने सभी परिवार वालों को खाना बना कर खिलाया फिर सो गई। देर रात उठकर पिता को बताया कि घबराहट हो रही है। सीने में दर्द हो रहा है। इसके बाद उसके पिता तुरंत उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।