Sunday, July 27, 2025
MP

खंडवा में मधुमक्खियों से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत

खंडवा। खंडवा जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि मधुमक्खियों से बचने के लिए अस्पताल में भगदड़ मच गई थी। इसी हड़बड़ाहट में युवक कूद गया। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से युवक ने सुसाइड किया है।

रामपुरा (सिंगोट) गांव के रहने वाले सचिन सोलंकी की पत्नी छायाबाई को डिलिवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल की बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही है। रविवार देर शाम छाया ने बेटे को जन्म दिया। खुशियां मनाने के बाद सचिन रात को अपने साले राजेश के साथ प्रसूति वार्ड के बाहर बरामदे में ही सो गया। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित प्रसूति वार्ड की छत पर मधुमक्खियों का छत्ता भी लगा है।

परिजन बोले- मधुमक्खियों के डर से मची भगदड़ 

सचिन के साले राजेश ने बताया कि सोमवार तड़के 4 बजे मधुमक्खियां बिखर गईं। बरामदे में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। आवाज सुनकर नींद से उठे सचिन ने विपरीत दिशा में दौड़ लगा दी। वह जिस तरफ भागा, वहां छत की गैलरी है। इसी गैलरी से सटकर मधुमक्खी का छत्ता है। सचिन ने जान बचाने के लिए गैलरी पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। वह अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में गिरा।

मामले में जयस समेत परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मधुमक्खी का छत्ता साफ करवा दिया गया होता, तो हादसा नहीं होता। सचिन की शादी के 4 साल बाद संतान जन्मी थी, लेकिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।

अस्पताल प्रबंधन का दावा- पारिवारिक विवाद में सुसाइड किया

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत ने दावा किया कि सचिन ने सुसाइड किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने संबंधित स्टाफ से जानकारी ली तो पता चला कि देर रात परिवार में विवाद हुआ था। स्टाफ ने ही दो-तीन बार झगड़े को शांत भी कराया। सुबह सचिन तीसरी मंजिल से कूद गया। मधुमक्खियों का लेना-देना नहीं है।’

CMHO डॉ. शरद हरणे ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन से मधुमक्खी के छत्ते तत्काल हटाने को कहा है। दूसरी तरफ, जयस के जिलाध्यक्ष पीयूष मुजाल्दे ने परिवार को मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि सचिन की मौत मधुमक्खियों के हमले के दौरान हुई। उसके शरीर पर मधुमक्खी के हमले के निशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *