Wednesday, December 4, 2024
MPCRIME

पीथमपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बाइक से टक्कर के बाद हुआ विवाद; परिजन ने किया थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन

Youth beaten to death in Pithampur, dispute broke out after collision with bike; The family demonstrated by placing the dead body in front of the police station, Kalluram News, Indore, Dhar, Crime, Murder
परिजनों ने वारदात के बाद चक्काजाम किया। इनसेट मृतक।

धार। धार जिले के पीथमपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक ने बिनौली में शामिल एक शख्स को बाइक से टक्कर मार दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे लात-घूंसों से जमकर पीटा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इससे नाराज परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पांच में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है।

वारदात शुक्रवार को घाटाबिल्लौद की है। यहां एक परिवार में बिनौली (शादी के दौरान निकलने वाला प्रोसेशन ) निकल रही थी। गणेश नगर का रहने वाला दीपक परमार (27) बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाइक बिनौली में शामिल युवक से टकरा गई। कहासुनी के बाद लोगों ने दीपक की पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने उसे बेहोश होने तक पीटा।

युवक के बेहोश होने और विवाद की सूचना पर परिजन पहुंचे। उसे नजदीक अस्पताल ले जाया डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। युवक के परिजन उसे इंदौर लेकर पहुंचे। यहां दम तोड़ दिया।

परिजनों ने चौकी का किया घेराव

शनिवार को युवक का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव घाटाबिल्लौद लाया गया। यहां परिजनों और रिश्तेदारों ने वाहन पुलिस चौकी के सामने रोक लिया। यहां करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की।

चौकी प्रभारी सुशील यदुवंशी ने परिजनों को तत्काल कार्रवाई कर जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

हत्या का केस दर्ज, 5 आरोपी गिरफ्तार

पीथमपुर सीएसपी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच आरोपी मुकुंद, दिनेश, अनिल, मुकेश और विनोद को चिह्नित किया है। इनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घाटाबिल्लौद चौकी प्रभारी सुशील यदुवंशी ने बताया कि मुकुंद, अनिल, मुकेश और विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं आरोपी दिनेश फरार है। उसकी घेराबंदी के लिए टीम सर्चिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *