Sunday, July 27, 2025
CRIMEMP

भोपाल में युवक की चाकू मारकर हत्या, बैरागढ़ में कपड़ा दुकान पर ग्राहक बुलाने को लेकर हुआ विवाद

Young man stabbed to death in Bhopal, dispute over inviting customers at a textile shop in Bairagarh, murder, crime, kalluram news, bhopal
भरत नाम के युवक ने इसे चाकू मार दिया।

भोपाल। भोपाल में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। रविवार दोपहर बैरागढ़ के संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ग्राहक बुलाने को लेकर कपड़ा दुकानों के कर्मचारियों में विवाद हो गया। इस दौरान एक दुकान के कर्मचारी ने दूसरी दुकान के कर्मचारी को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। ऐहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

बैरागढ़ टीआई कंवलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर श्रीमाया और शुभ मंगल नाम से कपड़े की दो दुकानें हैं। श्रीमाया पर बूढ़ाखेड़ा गांव निवासी अंकित राजपूत (22) काम करता था, जबकि आरोपी भरत प्रियानी शुभ मंगल पर नौकरी करता है। दोनों के बीच दोपहर कॉम्प्लेक्स के बाहर ग्राहकों को बुलाने पर झगड़ा हो गया। इस दाैरान भरत ने अंकित को चाकू मार दिया। घटना के बाद से आरोपी भरत फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *