Friday, November 15, 2024
MPUtility

इंदौर में चलते-चलते गिरा युवक, पत्नी के सामने पति की मौत; साइलेंट अटैक की आशंका 

Young man falls while walking in Indore, husband dies in front of wife; Fear of silent attack, Kalluram News, Indore, Today Updates, Health Updates

इंदौर। इंदौर में चलते-चलते युवक गिर गया। वह पत्नी के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान सीने में दर्द उठा। पत्नी उसे अस्पताल ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक की आशंका जताई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में यह दूसरा मामला है। घटना एरोड्रम थानाक्षेत्र के पल्हर नगर 60 फीट रोड की रविवार रात की है।

पुलिस मुताबिक जगदीश (32) पुत्र मांगीलाल सरेल, पत्नी भूमिका के साथ घर से नजदीक की दुकान पर सामान लेने गए थे। दोनों पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पति को अचानक सीने में दर्द उठा।

पत्नी ने कहा- डॉक्टर को दिखा लेते हैं। देखते ही देखते वह गिर कर बेसुध हो गए। पत्नी भूमिका ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जगदीश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। तब भूमिका ने जीजा सुनील को कॉल किया। सुनील के आने तक भूमिका ने लोगों की मदद से जगदीश को लेकर अस्पताल पहुंची।

डॉक्टरों ने चेकअप के बाद जगदीश को एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। एमवाय में डॉक्टर ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी और बहनों को बताया था कि इलाज चल रहा 

परिवार के मुताबिक जगदीश के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वे पांच बहनों का इकलौते भाई थे। दो साल पहले ही शादी हुई। जगदीश की मौत की सूचना उनकी पत्नी भूमिका और बहनों को सोमवार सुबह तक नहीं दी गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक संभवत: जगदीश को साइलेंट अटैक आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

इंदौर में 24 घंटे में दूसरा मामला

इससे पहले, शनिवार को आजाद नगर क्षेत्र के मूसाखेड़ी में चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से युवक राहुल रायकवार (26) की मौत हो गई थी। वह छोटे भाई के साथ घर का सामान लेने जा रहा था। बाइक पर पीछे बैठे-बैठे अटैक आया और वह गिर गया। छोटा भाई उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह साइलेंट अटैक बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *