Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

बेटा-बेटी के साथ नदी में कूदा युवक; पिता-पुत्र की मौत, बेटी की तलाश; पिता बोले- कर्ज से परेशान था

Young Man Committed Suicide Jumped Into The River With Son And Daughter In Rewa
टमस नदी में एसडीईआरएफ की टीम बच्ची की तलाश कर रही है।

रीवा। रीवा में युवक ने बेटा-बेटी के साथ टमस नदी में छलांग लगा दी। शुक्रवार सुबह पिता का शव घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश में मिला, जबकि बेटे का शव पुल के पास मिला। एसडीईआरएफ की टीम बेटी की तलाश कर रही है।

घटना गुरुवार रात 9:30 बजे सोहागी थाना क्षेत्र के  राजापुर पुल की है। युवक की बाइक भी पुल पर मिली है।

मृतकों की पहचान सुनील मांझी (31) पिता राम निहोर मांझी, पुष्पराज मांझी (4) पिता सुनील मांझी के रूप में हुई है। बेटी पुष्पा (5) लापता है। युवक के पिता का कहना है कि बेटा कर्ज से परेशान था।

Young Man Committed Suicide Jumped Into The River With Son And Daughter In Rewa

पिता बोले- बच्चों को लेकर निकला था

सुनील के पिता राम निहोर मांझी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे सुनील बच्चों को स्कूल ड्रेस दिलाने की बात कहकर बाइक से ले गया था। रात 9 बजे तक वह वापस नहीं आया। सुनील की पत्नी पूजा देवी ने फोन किया। सुनील में थोड़ी देर में लौटकर आने की बात कही। करीब आधे घंटे बाद फिर कॉल किया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। रिश्तेदार संदीप मांझी को कॉल कर पूरी बात बताई।

संदीप ने भी सुनील के मोबाइल पर कॉल किया, तो किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव किया। उसने बताया कि टमस नदी पर बने राजापुर पुल पर बाइक खड़ी है। बाइक में चाभी भी लगी है। मोबाइल भी रखा था, लेकिन सुनील नहीं था। आसपास तलाश किया, लेकिन तीनों का पता नहीं चला। पुलिस को भी सूचना दी।

Young Man Committed Suicide Jumped Into The River With Son And Daughter In Rewa
पुल के पास बाइक मिली है।

तलाशी में 20 किलोमीटर दूर मिला शव

मौके पर सोहाग थाना प्रभारी पवन शुक्ला समेत पुलिस बल पहुंचा। अंधेरा होने के कारण तलाश नहीं की जा सकी। शुक्रवार सुबह एसडीईआरएफ और पुलिस की टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाया।

Young Man Committed Suicide Jumped Into The River With Son And Daughter In Rewa

थाना प्रभारी ने बताया कि पानी ज्यादा होने से नदी का बहाव तेज है। सुनील का शव राजापुर पुल से 20 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश में मिला। वहीं, पुल से थोड़ी दूर पुष्पराज का शव मिला। बच्ची की तलाश की जा रही है। फिलहाल कर्ज से परेशानी की बात सामने आ रही है।

6 महीने पहले लिया था कर्ज

राम निहोर ने बताया कि सुनील ने परिवार और रिश्तेदारों का समूह बनाया था। इसमें सभी लोग पैसा इकट्‌ठा करते थे। जरूरत पड़ने पर कोई भी लोन ले सकता था। 6 महीने पहले सुनील ने भी समूह से कर्ज लिया था। इसके अलावा, पिकअप भी खरीदी थी। उसके लोन की किस्त जा रही थी।

Young Man Committed Suicide Jumped Into The River With Son And Daughter In Rewa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *