Friday, November 15, 2024
MPCRIME

सागर में रॉन्ग साइड डंपर ने बस को टक्कर मारी, घायल बोला- धड़ाम की आवाज आई और मची चीख-पुकार; दो की मौत

Wrong side dumper hits bus in Sagar, injured says - there was a thud and screams; death of two, sagar, accident, kalluram news
डंपर ने बस को साइड से टक्कर मार दी।

सागर। सागर में शुक्रवार रात सागर-सिलवाली स्टेट हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार डंपर और यात्री बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें चार यात्री गंभीर हैं।

जानकारी के अनुसार भोपाल से सागर के बिलहरा के बीच चलने वाली यात्री बस शुक्रवार को सवारी भरकर भोपाल से बिलहरा के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान हाईवे पर हिन्नखेड़ा गांव के पास घाटी पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी। राहगीर और आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। वहीं डंपर चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

सूचना पर पुलिस पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को बीएमसी में भर्ती कराया। यहां डंपर चालक संतोष नागवंशी (26) निवासी बरोदिया और एक अन्य यात्री की मौत हो गई। घटना में घायल बस चालक हरिपाल की स्थिति गंभीर है। वहीं, हादसे में घायल भगवानदास पटेल, श्यामरामी पटेल, श्रीबाई दांगी सभी निवासी बरखुआ खुर्द, दयाराम विश्वकर्मा निवासी कटंगी, चेतन दुबे निवासी अगरिया समेत छह अन्य घायल हैं।

घायल बोला-  मौके पर मची चीख-पुकार

हादसे में घायल धर्मेंद्र चौबे निवासी डुंगरिया ने बताया कि वह निजी काम से भोपाल गए थे। शाम को भोपाल से बिलहरा आने वाली बस में सवार होकर रवाना हुए। इसी दौरान हिन्नखेड़ा के पास जैसीनगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार सभी यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना के समय जैसे ही धड़ाम की आवाज आई, तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या है।

मंत्री राजपूत और एसपी पहुंचे बीएमसी
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीएमसी पहुंच गए। उन्होंने घायलों की स्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने हादसे में मृत और घायलों के परिवार को सरकार से मदद दिलाने की बात कही। वहीं एसपी अभिषेक तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *