दिल्ली में 27 साल बाद आई भाजपा, शाजापुर में कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, मिठाई बांटी

शाजापुर (नितिन परमार)। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की जीत को बाद शाजापुर के BJP कार्यालय में जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। साथ ही, एक–दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि पांडे के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार दोपहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यहां जमकर पटाखे फोड़े। भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
जिलाध्यक्ष ने सभी को पार्टी की जीत पर बधाई दी। इस मौके पर विधायक अरुण भीमावद समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

workers burst fireworks and distributed sweets in Shajapur after BJP Won Delhi Election