Monday, December 9, 2024
MPNation

पुलिस के लिए चलाई गई ट्रेन में रेप के बाद महिला को बाहर फेंका, टॉयलेट का गेट तोड़कर किया गिरफ्तार

सतना। पुलिस फोर्स के लिए चलाई गई ट्रेन में एक महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है। ट्रेन सतना स्टेशन पर रुकी, तो आरोपी ने महिला को बाहर फेंक दिया और गेट बंद कर लिया। ट्रेन 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। आरोपी ने खुद को भी टॉयलेट में बंद कर लिया। घटना रविवार देर रात कटनी से सतना के बीच की है।

सतना से रवाना होने के बाद पुलिस ने ट्रेन को रीवा से पहले बगहाई में रुकवाया। पुलिस का दावा है कि पुलिस ने गेट तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कमलेश कुशवाहा उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है। उसे कटनी जीआरपी को सौंपा गया है।

बताया जाता है कि जिस ट्रेन में वारदात हुई, वह विधानसभा चुनाव कराने आई पुलिस फोर्स के लिए चलाई गई थी। ट्रेन खाली थी और कटनी की तरफ से लौट रही थी। पकरिया स्टेशन पर ट्रेन काफी देर खड़ी रही। इसी बीच महिला ट्रेन में चढ़ी थी, तभी आरोपी ने उसे दबोच लिया।

Woman thrown out after rape in train running for police, arrested after breaking toilet gate, kalluram news, rape in train, crime, MP news, today updates
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला की आपबीती उसी की जुबानी
पीड़ित महिला ने बताया कि ‘मुझे उचहेरा जाना था। ट्रेन पकड़ने के लिए पकरिया स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर घूम रही थी, तभी वहां इस ट्रेन को खड़ा देखा। ट्रेन खाली थी, तो मैं उसमें चढ़ गई। ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर खड़ी रही, तब मैं टॉयलेट गई। वहां पीछे से आरोपी आ गया। वो कौन था, मैं देख नहीं पाई। उसने मुझे अपने साथ टॉयलेट में बंद कर लिया। इतने में ट्रेन चलने लगी। उसने पहले मेरे साथ मारपीट की फिर जबरदस्ती करने लगा। मैं चिल्लाई पर वहां सुनने वाला कोई नहीं था। उसने मेरे साथ रेप किया। फिर सतना स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो मुझे ट्रेन से बाहर फेंककर गेट बंद कर लिया। यहां मैंने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की।’

आराेपी पर कई मामले दर्ज 

आरोपी कमलेश फिलहाल कटनी के गायत्री नगर में रहता है। वह कटनी से पकरिया स्टेशन तक अन्य ट्रेन से आया था। पकरिया में खाली ट्रेन में महिला को चढ़ता देख वह भी चढ़ गया। जीआरपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ वारंट जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *