सागर में महिला ने पारिवारिक कलह में बेटा-बेटी का गला दबाया, खुद फंदे पर झूली; डेढ़ साल की मासूम गंभीर
सागर। सागर में एक महिला ने अपने बेटे और बेटी का गला घोंट दिया। इसके बाद खुद फांसी लगा ली। मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ साल की बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पति घर पहुंचे तब घटना का पता चला। प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह सामने आ रही है। घटना गुरुवार रात गढ़ाकोटा के रामबाग वार्ड की है।
जानकारी के अनुसार रामबाग वार्ड के रहने वाले देवी पटेल गुरुवार रात करीब 9 बजे बाजार से घर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। उसने पत्नी रीना पटेल को आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा, तो अंदर पत्नी फंदे पर दिखी। यह देख देवी ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे।
अंदर 8 साल का बेटा नीरज पटेल पलंग पर बेहोश पड़ा था। पास ही डेढ़ साल की परी पटेल जमीन पर बेहोश हालत में पड़ी थी। परिवार वालों ने रीना को फंदे से उतारा। बेटा-बेटी को लेकर गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने रीना, बेटे नीरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, परी को गंभीर हालत में बीएमसी में भर्ती कराया गया है।
Woman Strangles Her Son And Daughter And Hangs Herself In the Ocean
गला दबाकर बेटे को मारा, फिर मां ने लगाया फंदा
पुलिस का कहना है कि आशंका है कि रीना ने पहले बेटे नीरज की गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद बेटी परी का भी गला दबाया। बेटी के बेहोश होने के बाद उसने खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर डेटॉल और टॉयलेट क्लीनर की बोतल मिली हैं। आशंका है कि बेटी काे कोई पदार्थ पिलाया गया है। पीएम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पति की पंचर की दुकान
रीना का पति देवी पटेल वार्ड की घर से कुछ दूर पंचर और साइकिल सुधारने की दुकान है। घटना के दौरान वह घर पर नहीं था। शाम 7 बजे घर से गया था। रात 9 बजे लौटकर आया।
Woman Strangles Her Son And Daughter And Hangs Herself In the Ocean
भाई ने जताई हत्या की आशंका
रीना के भाई राहुल ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि प्राथमिक जांच पारिवारिक कलह सामने आ रही है। आशंका है कि महिला ने पहले दोनों बच्चों का गला दबाया। इसके बाद खुद सुसाइड किया है। बच्चे के गले पर खरोंच के निशान भी मिले हैं।
Woman Strangles Her Son And Daughter And Hangs Herself In the Ocean