उज्जैन में फुटपाथ पर शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म, दूसरा व्यक्ति वीडियो बनाता रहा
उज्जैन। उज्जैन में महिला से सरेराह रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर दुष्कर्म किया। दूसरा व्यक्ति इसका वीडियो बनाता रहा। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
घटना बुधवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे की बीच की है। गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हरकत में आई। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
घटना को लेकर कांग्रेस फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। एमपी कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किया गया- ‘शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।’
Woman Raped After Making Drink Liquor On Footpath In Ujjain
बता दें कि कोयला फाटक उज्जैन के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। इसी सड़क पर चरक अस्पताल, पेट्रोल पंप और शराब की दुकान भी हैं। किसी ने वारदात का वीडियो भी बना लिया।
पहले शराब पिलाई, फिर शादी करने की बात कही
सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के आसपास रहने वाली 45 साल की महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर वह कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी, तभी उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम लोकेश बताया। लोकेश ने महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। कहा- मैं तुमसे शादी करूंगा। अपने साथ रखूंगा।
इसके बाद वह महिला को सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया। फुटपाथ पर ही उसके साथ दुष्कर्म किया।
मिश्रा ने बताया- गुरुवार को आरोपी लोकेश (28) पिता ओंकारलाल लहोरिया निवासी राजीव नगर आगर रोड को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मजदूरी करने के साथ फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
Woman Raped After Making Drink Liquor On Footpath In Ujjain
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
8 साल पहले उज्जैन आया था परिवार
पीड़ित का परिवार रोजगार की तलाश में करीब 8 साल पहले उज्जैन आया था। महिला का 18 वर्षीय बेटा भी है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। वह मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि मां को वह अपने साथ रहने का कहता है, लेकिन वह बार-बार बिना बताए कहीं चली जाती है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता को बेटे के साथ उसके घर भेज दिया है।
पटवारी बोले- उज्जैन एक बार फिर कलंकित
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा कि धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।
Woman Raped After Making Drink Liquor On Footpath In Ujjain