महिला कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत, एग्जाम देने जा रही थी; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में महिला आरक्षक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात बैतूल-इंदौर हाईवे पर हुआ। महिला आरक्षक की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला आरक्षक सीमा मरकाम बैतूल जिले के सालीमेटा की रहने वाली थी। वह बढ़चिचोली थाने में पदथ थी।
बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल सीमा एमए की परीक्षा देने छुट्टी लेकर बैतूल आई थी। शनिवार को जेएच कॉलेज में परीक्षा थी। शक्रवार रात वह कार (एमएच 05 बीजे 3054) से बैतूल-इंदौर हाईवे से अकेली जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची खेड़ी पुलिस ने कार में फंसा उनका शव निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। कार में मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त हो सकी।

7 महीने पहले हुई थी शादी
सीमा की शादी 7 मई को ही झारकुंड के रहने वाले झबलू धुर्वे से हुई थी। झबलू दिल्ली सेना में पदस्थ है। सीमा पांच बहनों में दूसरे नंबर की थी। पिता हजारी धुर्वे किसान हैं।