Saturday, December 7, 2024
MPCRIME

तंत्र क्रिया में महिला को तीन दिन तक लोहे की सांकल से पीटा, मौत; संतान नहीं होने पर तांत्रिक के पास ले गए थे परिजन

Woman beaten with iron chain for three days in Tantra Kriya, dies; Due to not having children, the family took them to a Tantrik, jhabua, kalluram news, tantra kriya
महिला को संतान नहीं होने पर परिवार वाले तांत्रिक के पास ले गए थे।

झाबुआ। झाबुआ में तंत्र क्रिया के दौरान पिटाई के बाद महिला की मौत हो गई। संतान नहीं होने पर परिजन उसे तांत्रिक के पास लेकर गए थे। तांत्रिक ने उसे लोहे की सांकल से तीन दिन तक पीटा। घटना बुधवार शाम नागनवाट गांव की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंजीता पति प्रकाश डामोर (34) निवासी नागरवाट की शादी 15 साल पहले हुई थी। उसे संतान नहीं हो रही थी। महिला को ससुराल व मायके पक्ष के लोग राणापुर में तांत्रिक के पास लेकर गए, जहां तांत्रिक ने उसे तीन दिन तक सांकल से मारा। लगातार पिटने के बाद तीसरे दिन महिला बेहोश हो गई। जब परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, तब तक मौत हो चुकी थी। गुरुवार को शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान जरूर हैं, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

तांत्रिक ने कहा था- इस पर बुरी आत्मा का साया
महिला के भाई मार्टिन ने बताया कि जीजा प्रकाश और हम बहन को तांत्रिक के पास लेकर गए थे। यहां वो तीन दिन से बुला रहा था। उसका कहना था कि बहन पर बुरी आत्मा का साया है, उसे निकालना पड़ेगा। सोमवार और मंगलवार को मंजीता का पति भी साथ था। बुधवार को प्रकाश को काम होने से पिता और मैं लेकर गए थे। यहां तांत्रिक ने एक घंटे तक उसे लोहे की सांकल से पीटा। मंजीता बेहोश हो गई। दो से तीन घंटे तक बेहोश पड़ी रही।

मार्टिन ने बताया कि मंजीता को होश आया, तो तांत्रिक बोला, इसकी स्थिति ठीक नहीं है, अस्पताल ले जाओ। गाड़ी से झाबुआ अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में हालत बिगड़ने लगी। आसपास के लोगों के कहने पर डायल 100 को कॉल किया, लेकिन जब तक मंजीता को अस्पताल लाते, उसकी मौत हो चुकी थी।  

एसपी अगम जैन ने बताया कि परिजन के बयान लेकर आगे की कार्रवाई होगी। महिला को खून की कमी भी थी। विसरा जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट कारण पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *