Sunday, December 8, 2024
MPCRIME

सिरोंज में तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी पकड़े

Wire Thief Gang Busted In Sironj
पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा है।

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के तहत दीपना खेड़ा पुलिस ने बिजली तार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी का तार भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को सूचना मिली थी कि प्यारा खेड़ी रोड के पास 16 खंभों से बिजली का तार चोरी हो गया है। दीपना खेड़ा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। हाल में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Wire Thief Gang Busted In Sironj

पूछताछ में पता चला कि आरोपी दीपना खेड़ा क्षेत्र के अलावा और भी कई जगह बिजली तार चोरी कर चुका है। उस पर चोरी के कई मामले भी दर्ज हैं। उसके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का बरामद मिला है। मामले में थाना प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक सिंगर, प्रधान आरक्षक रामकरण, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक हरेंद्र गुर्जर, एएसआई रामस्वरूप सोनी. एएसआई रामेश्वर जाट की भूमिका रही है।

Wire Thief Gang Busted In Sironj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *