Friday, December 13, 2024
MPPolitics

क्या जीतू पटवारी, उमंग सिंघार भी जॉइन करेंगे भाजपा? PCC चीफ बोले- मंत्री राजपूत बेहोश हैं, सिंघार ने कहा-BJP वालों ने भांग खा ली

Will Jitu Patwari, Umang Singhar also join BJP? PCC Chief said – Minister Rajput is unconscious, Singhar said – BJP people consumed cannabis, Political Drama, Kalluram News, political News, Loksabha Election 2024, MP Congress

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के भाजपा जॉइन करेंगे। इस अफवाह के बाद दोनों नेताओं ने इसे बेबुनियाद बताया। पीसीसी चीफ ने कहा- अफवाह फैला रहे मंत्री गोविंद राजपूत बेहोश हैं। वहीं, सिंघार ने कहा कि भाजपा वालों ने भांग खा ली है। गर्मी के कारण उनका दिमाग सटक गया है।

मंगलवार को सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दावा किया था- हो सकता है कि 7 मई के बाद जीतू पटवारी भी बीजेपी में आ जाएं। इसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से चर्चा कर खंडन किया।

बता दें कि दो दिन में कांग्रेस के दो बड़े नेता इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम और सीनियर विधायक रामनिवास रावत भी भाजपा में शामिल हो गए।

मंत्री गोविंद राजपूत ने क्या कहा था
सागर की सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- जिस तरह से कांग्रेसियों का भाजपा में आना लगा है। लग रहा है कि 7 तारीख तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ सकते हैं। राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा देख रहा हूं। लोकसभा का प्रत्याशी भी नामांकन वापस ले रहे हैं। कांग्रेस को छोड़ भाजपा में आ रहे हैं। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम पूर्णत: जीतू पटवारी के प्रत्याशी थे।

मंत्री राजपूत ने कहा- मैंने तो ये भी सुना है कि कांग्रेस के कई लोगों ने मना किया था कि इसको टिकट मत दो। लेकिन, जीतू पटवारी ने जिद पर टिकट दिलाया था। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वालों पर जीतू पटवारी हमेशा आरोप लगाते है कि ये बिक गया। अगर अक्षय कांति बम भाजपा में आए हैं और बिक गए तो यह सौदा जीतू पटवारी की सहमति से हुआ होगा। 

उमंग को लेकर उठी चर्चाएं, तो दी सफाई
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी इस मामले में सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, क्या भाजपा वालों ने भांग खा ली, या दिन में ही पी ली। उन्होंने कहा, आदमी जब ऐसी बातें करता है तो या तो नशे में हैं या गर्मी के कारण उनका दिमाग सटक गया है। मैं कांग्रेस का हूं। कांग्रेस का रहूंगा। आम जनता की लड़ाई के लिए जो जमुना देवी जी ने सिखाया है। आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे जेल जाना पडे़।

मेंदोला के ट्वीट के बाद चर्चाएं 

मंगलवार को इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सुबह 10:32 बजे ट्वीट कर लिखा- “आज दोपहर 12 बजे” । मेंदोला के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगीं कि उमंग सिंघार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद उमंग सिंघार ने एक चुनावी सभा में इन खबरों का खंडन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *