इंदौर में बेटियों के सामने पत्नी का मर्डर, मैकेनिक ने छाती पर बैठकर मूसल से वार किए; 5 घंटे तड़पती रही

इंदौर। इंदौर में एक शख्स ने अपनी दो बेटियों के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला की छाती पर बैठ कर सिर और मुंह पर मूसल से वार किए। बेटियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उनको धमका दिया। 5 घंटे तक तड़पते हुए महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना रविवार रात चंदन नगर की जवाहर टेकरी इलाके की है। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र में रहने वाले भरत पटेल ने पत्नी रचना उर्फ लक्ष्मी (42) की हत्या कर दी। 11 और 13 साल की दोनों बेटियां भी वहीं खड़ी थीं। वे मां को छोड़ने के लिए गुहार लगाती रहीं, लेकिन आरोपी को तरस नहीं है। भरत का खुद का गैराज भी है।
नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI के दो इंस्पेस्टर गिरफ्तार
Wife murdered in front of daughters in Indore
बच्चियाें ने बताया- पिता ने कैसे बेरहमी से मारा
बच्चियों ने पुलिस को बताया कि हमने कैलाश मामा को फोन करके बुलाया। मामा घर आए और एम्बुलेंस से मां को अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों के चेक किया। कहा कि मां की मौत हो चुकी है। इसके बाद पिता घर पर ही बैठे रहे। पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और उन्हें सौंप दिया।
पांच घंटे तड़पती रही
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि परिवार में चार लोग थे। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। रविवार रात 9 बजे को आया। घर का दरवाजा खुला मिला, तो विवाद करने लगा। इसके बाद पत्नी को पीटने लगा। बच्चियों ने बताया कि वह पत्नी की छाती पर बैठ गया था मूसल से सिर, मुंह पर वार कर दिया। इससे महिला अचेत हो गई थी।