जबलपुर में रॉड से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, पति ने की खुदकुशी की कोशिश, लोगों ने रोका, तो धक्का देकर भागा

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में एक युवक ने पत्नी को लोहे की रॉड से जमकर पीटा। पत्नी को मरा समझ खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। इधर, पत्नी ने भी शोर मचाया, तो लोग आए गए। उन्होंने आरोपी पति को फंदे से उतारा। इसके बाद आरोपी लोगों को धक्का देकर भाग गया।
महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। घटना तिलवारा थाने के डगडगा गांव की है।
सोमवार रात 8 बजे विष्णु (38) का पत्नी सीमा (35) से विवाद हुआ था। आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों को शांत कराया। अपने-अपने घरों को चले गए। देर रात दोनों में फिर हाथापाई हुई। विष्णु ने लोहे की रॉड से सीमा पर 7 जगह वार किए।
Wife murdered by beating her with a rod in Jabalpur
10 साल पहले हुई थी शादी
दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। तीन बच्चे हैं। घटना के समय तीनों बच्चे गांव में रिश्ते में लगने वाले चाचा के घर पर थे। तिलवारा पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Wife murdered by beating her with a rod in Jabalpur