Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

MP में किसके सिर सजेगा CM का ताज?, 5 बड़े नेता दिल्ली में डटे; नरेंद्र तोमर का ग्वालियर में पोस्टर, लिखा- बॉस 

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी नतीजों के बाद से सीएम फेस की तलाश शुरू हो गई है। अटकल है कि पार्टी सीएम शिवराज सिंह को भी पांचवां मौका दे सकती है। इसके साथ ही नए चेहरों का विकल्प पर भी खुला है। पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद इन अटकलों को बल मिला है। फिलहाल, नाम फाइनल करने के लिए नतीजे आने के चौथे दिन मंथन चल रहा है।

दिल्ली में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत संगठन की शक्ति और टीम वर्क का नतीजा है।’ पीएम ने कांग्रेस और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) द्वारा चुनाव में चलाए गए जातिगत जनगणना के कार्ड पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं- नारी, युवा, किसान और गरीब। इन चार जातियों के लिए काम करने की जरूरत है।

सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामों की चर्चा है। इनके साथ गोपाल भार्गव भी दिल्ली में हैं। मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता दिल्ली में डटे हैं।

इस सबके बीच CM शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर दौरे पर हैं। इससे पहले, 6 दिसंबर को शिवराज छिंदवाड़ा में थे। CM का फोकस विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर है। छिंदवाड़ा की 7 सीट कांग्रेस के खाते में गईं। श्योपुर की 2 सीट भी कांग्रेस को मिलीं।

ग्वालियर में पोस्टर, तोमर को ‘बॉस’ लिखकर बधाई

मध्यप्रदेश में CM की चर्चा के बीच ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर के पोस्टर लगा दिए गए हैं। पोस्टर पर तोमर की फोटो के साथ लिखा है- बॉस। शहर के फूल बाग चौराहे और 20 से ज्यादा जगह होर्डिंग लगाई गई हैं। तोमर के फोटो के साथ मध्यप्रदेश के नक्शे के बीच बॉस लिखकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *