Friday, November 15, 2024
MP

लोन नहीं चुकाया तो 7 साल की बच्ची किडनैप, कर्ज दिलाने वाली महिला ले गई; CCTV की मदद से गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर में लोन नहीं चुकाने पर 7 साल की बच्ची किडनैप हो गई। बच्ची कर्ज लेने वाली महिला की बेटी है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कुछ ही घंटों में बच्ची को बरामद कर लिया। अपहरण लोन दिलाने वाली महिला ने किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात रविवार को रावजी बाजार थाना क्षेत्र के साउथ तोड़ा में हुई। सीसीटीवी की मदद से महिला का सुराग मिला।

पुलिस ने बताया कि स्व सहायता समूह चलाने वाली ज्योति कुराड़िया ने बच्ची की मां को दो समूहों से 75 हजार रुपए का लोन दिलवाया था। ज्यादा समय तक रुपए नहीं चुकाने पर दोनों के बीच अनबन हो रही थी। इस बीच, ज्योति ने रुपए वसूलने के लिए साजिश रची। उसने रविवार को कर्जदार महिला की सात साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। उसे घर ले आई और हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया।

सीसीटीवी से मिला सुराग

तलाशी के बाद बच्ची को वह नहीं मिली। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे। एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने टीम बनाई। बच्ची के घर के आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। फुटेज में आरोपी महिला बच्ची को साथ ले जाते दिखी है। सिलसिलेवार फुटेज देखने पर आरोपी की लोकेशन पता चल गई। पुलिस ने बच्ची के परिजन को फुटेज दिखाए, तो उसे पहचान लिया।

आरोपी की पहचान ज्योति के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पहले तो उसने ना-नुकुर की, लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गई। पुलिस ने बच्ची को छुड़ाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया।

चार लाख की फिरौती मांगने की थी तैयारी

ज्योति ने बताया कि वह काफी समय से लोन की किस्तें नहीं चुकाने को लेकर परेशान हो रही थी। उसने बच्ची की मां को कई बार कहा कि उसे दूसरे समूह वाले परेशान कर रहे हैं। पैसे नहीं मिलने पर उसने बच्ची का अपहरण कर चार गुना रकम वसूलने की सोची। वह 4 लाख रुपए की फिरौती मांगने का षड्यंत्र रच रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *