Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

अवैध रेत उत्खनन से मना किया, तो दो लोगों को बेदम होने तक पीटा; सरपंच की गाड़ी भी फोड़ी

When refused illegal sand excavation, two people were beaten till they breathless; people broke the car, katni, sand excavation, kalluram news, MP news
घटना के वक्त 50 से ज्यादा लोग दोनों लोगों को पीटने टूट पड़े थे।

कटनी। खनन माफिया को अवैध रूप से रेत खनन से मना किया, तो बदमाशों ने दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर बेदम होने तक पीटा। यही नहीं, सरपंच की गाड़ी भी फोड़ दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला शनिवार को कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बाहिरघटा का है। इसका वीडियो आज सामने आया है।

बाहिरघटा गांव में माह नदी में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। दो दिन पहले भी कुछ लोग यहां से रेत निकाल रहे थे। गांव के रहने वाले मोलाई रजक और नरोत्तम ने रोकने की कोशिश की। इस पर रेत माफिया के करीब 50 से ज्यादा गुर्गे लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। बदमाशों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ा जमकर पीटा। उनके पैर फ्रैक्चर हो गए।

घटना के बाद गांव वालों का कहना है कि धनलक्ष्मी रेट कंपनी के गुर्गे आए दिन महिलाओं व लड़कियों पर कमेंट करते हैं। कई बार धमकी भी दी है।  करने एवं रेत की बात को लेकर रेत कंपनी के गुर्गों से मना किया तो 50 से 60 लोग हाथ में लाठियां व बंदूक से ग्रामीणों को धमकाया गया। मारपीट कर लहूलुहान किया और सड़क पर पड़ा छोड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। इससे पहले बदमाश भाग गए। पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है।

दो महीने में 6 से ज्यादा घटनाएं

गौरतलब है कि कटनी में रेत माफिया को नेताओं का संरक्षण है। कई खदानों पर नेताओं के गुर्गों का कब्जा है। यही कारण है कि आज तक इन पर काेई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दो महीने में यहां करीब 6 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। किसी भी मामले में एक्शन नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *