Saturday, November 1, 2025
MPCRIME

जबलपुर में पुलिस अफसर की गुंडागर्दी, 20 हजार रुपए नहीं दिए तो SI और कॉन्स्टेबल ने लात मारकर तोड़ी दुकान

Police officer's hooliganism in Jabalpur, when 20 thousand rupees were not given then SI and constable kicked and broke the shop, Jabalpur, Crime, Kalluram News
एसआई और कॉन्स्टेबल ने लात मारकर दुकान तोड़ दी।

जबलपुर। जबलपुर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की गुंडागर्दी सामने आई है। दुकानदार ने हफ्ता वसूली के 20 हजार रुपए नहीं दिए, तो पुलिस अफसर ने फुटपाथ पर लगी दुकान को लात मारकर तोड़ दिया। परेशान होकर दुकानदार ने सोमवार को एएसपी सूर्यकांत शर्मा से शिकायत कर सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। एएसपी ने जांच सीएसपी को सौंपी है।  

गोरखपुर क्षेत्र का रहने वाला पीयूष सोनकर एएसपी ऑफिस पहुंचा। एएसपी को बताया- इलाके में वाइन शॉप के पास फुटपाथ पर नमकीन और पानी पाउच की दुकान लगाता है। पिछले कई दिन से गोरखपुर थाने के एसआई चंद्रभान सिंह और कॉन्स्टेबल हफ्ता वसूली के 20 हजार रुपए मांग रहे हैं। कहा था- दुकान लगानी है, तो रुपए की व्यवस्था कर ले। 

रात में आए और लात मारकर तोड़ी दुकान

पीयूष ने बताया कि 4 अप्रैल को एसआई चंद्रभान सिंह और दो कॉन्स्टेबल दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पैसे मांगे। मना करने पर फुटपाथ पर लगी दुकान को लात मारकर गिरा दिया। बाइक से आए कॉन्स्टेबल ने भी टेबल फेंक दी। इसके बाद केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए। 

12 अप्रैल को कॉन्स्टेबल ने फिर पीटा

12 अप्रैल को फिर थाने के कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र सनोडिया, कैलाश पाॅल, रोहित दुबे और नरेन्द्र मौर्य पहुंचे। कहा- चंद्रभान साहब ने रुपयों के लिए कहा है। पीयूष ने रुपए देने में असमर्थता जता दी। कॉन्स्टेबल रोहित दुबे ने मारपीट की। कहने लगा- पूरे स्टाफ में पैसा जाता है। एक पुलिसवाला नहीं रखता। कॉन्स्टेबल ने धमकी दी कि अगर रुपए का इंतजाम नहीं हुआ, तो जेल जाने के लिए तैयार रहना। झूठा प्रकरण लगाकर जेल भेज देंगे। 

पीयूष का कहना है कि घर में छोटा भाई और बुजुर्ग विधवा मां है। घर जाकर घटना अपनी मां को बताई। इस पर मां ने डर के मारे शिकायत करने से मना कर दिया। आमदनी का सोर्स यही दुकान है। ऐसे में 20 हजार रुपए पुलिस को देंगे, तो क्या खांएगे। 

एएसपी ने सीएसपी को सौंपी जांच

एएसपी सूर्यकांत शर्मा CCTV फुटेज देखकर गोरखपुर सीएसपी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। एएसपी का कहना है फुटेज में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी सड़क किनारे लगी दुकान को लात मारकर गिरा रहे हैं। जांच के बाद दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *