Friday, November 15, 2024
MP

जबलपुर में मेट्रो बसों के पहिए थमे, मांगों को लेकर ड्राइवर्स ने की हड़ताल

Wheels of metro buses stopped in Jabalpur, drivers went on strike for demands, Kalluram News, Bus Operators, Jabalpur
मेट्रो बस ऑपरेटर्स ने गुरुवार सुबह हड़ताल कर दी।

जबलपुर। जबलपुर में चलने वाली मेट्रो बस के पहिए गुरुवार सुबह से थम गए। सभी ऑपरेटर्स ने वेतन और पीएफ विसंगति को लेकर आगा चौक स्थित डिपो में एकत्रित होकर हड़ताल शुरू कर दी। बस ऑपरेटर्स का कहना था कि पिछले 5 महीने से वेतन देने में लेटलतीफी की जा रही है 1 से 7 तारीख में मिलना वाला वेतन 20 तारीख के बाद भी नहीं मिल रहा। यही हाल भविष्य निधि का है। कंपनी द्वारा कभी पीएफ जमा किया जाता और कभी नहीं किया जाता।

सुबह से लोग हुए परेशान

हड़ताल के कारण कामकाजी और नौकरीपेशा लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, रोजाना मेट्रो बस में जाने वाले लोगों को नहीं पता था कि आज हड़ताल हो जाएगी। मेट्रो बस को लेकर सुबह से इंतजार करते नजर आए।

 दिनचर्या हुई अस्त-व्यस्त

मेट्रो बसों की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। किसी को मेडिकल में भर्ती अपने

परिजन को टिफिन देने जाना था, तो किसी को ड्यूटी पर पहुंचना था। हड़ताल के कारण लोगों को ऑटो रिक्शा में मनमाना किराया देकर सफर करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *