आबादी के बीच खुला पड़ा कुआं, हादसे की आशंका
सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के अंतर्गत ग्राम बमोरी शाला के पास कुआं खुला पड़ा है। यहां चारों ओर आबादी रहती है। बच्चे भी खेलते रहते हैं, जिससे हादसे की आशंका है।
बड़ी बात ये है कि कुएं में तो सफाई हुई है और न ही मरम्मत की गई है। कई बार स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
Well lying open among the population in Sironj
लोग बोले- हादसे की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह कुआं खुला पड़ा है। अगर कोई हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इससे पहले भी कई बार खुले पड़े बोरवेल और चैंबर में बच्चे और जानवर गिर चुके हैं। बावजूद प्रशासन के नुमाइंदों ने सबक नहीं लिया। आखिर हादसा होने के बाद ही प्रशासन क्यों जागता है। क्या अफसरों को किसी घटना का इंतजार है?