जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कार को मारी टक्कर, मंत्री सुरक्षित
भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार को मंगलवार दोपहर कार ने टक्कर मार दी। हादसा मंगलवार दोपहर 12 बजे तुलसी नगर के पास हुआ। घटना के वक्त सिलावट कार में मौजूद थे। हालांकि हादसे के बाद सिलावट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Water Resources Minister Tulsi Silavat’s car hit in Bhopal
हादसा उस वक्त हुआ, जब मंत्री कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने बंगले से मंत्रालय के लिए रवाना हुए थे। मंत्री सिलावट की कार जब तुलसी नगर चौराहे पर पहुंची, तभी पांच नंबर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मंत्री की कार में ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी। इससे कार का अगला गेट अंदर की ओर दब गया, जबकि टक्कर मारने वाली कार का बोनट खुल गया। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है।
मंत्री सिलावट ने बताया, ‘ सुबह भगवान ने बचा लिया। इतनी जोर से टक्कर मारी कि हमारी कार दो पहियों पर खड़ी हो गई। रिपोर्ट लिखवा दी है।
Water Resources Minister Tulsi Silavat’s car hit in Bhopal