Saturday, July 26, 2025
MP

छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री के बंगले में भरा पानी; भोपाल समेत 29 जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के 5 जिलों में आज अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने यहां 8 इंच तक पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह के बंगले में पानी घुस गया। ढीमराढाना इलाके में तीन फीट तक पानी भर गया। यहां फॉरेस्ट विभाग के कैम्पस की दीवार ढह गई।

जबलपुर में नर्मदा नदी में टापू पर फंसे चार युवक सोमवार सुबह सुरक्षित निकाल लिए गए। युवक रविवार शाम भेड़ाघाट में मछली पकड़ने नदी में उतरे थे। जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंस गए। सेना, NDRF की टीम ने रस्सी के सहारे उन्हें निकाला। रविवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से यानी 26 जिलों में बारिश हुई।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा, दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से बारिश का दौर है।

Water filled in former minister's bungalow in Chhindwara; Rain alert in 29 districts including Bhopal, weather updates, weather news, barish, mausam news
मौसम खुशनुमा होने से मांडू में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।

MP में 13% ज्यादा बारिश

मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूर्व मध्यप्रदेश में 18% और पश्चिम मध्यप्रदेश में औसत से 8% ज्यादा पानी गिर चुका है। आगामी 4-5 दिन में पूरे एमपी में मध्यम बारिश होती रहेगी। कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं पर अति भारी बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में मानसून का हाल

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रीवा में 3.67 इंच बारिश हुई। ग्वालियर में 2.92, सिवनी में 1.78, मंडला में 1.27, जबलपुर में 1.22, पचमढ़ी में 1.06 इंच पानी गिरा। शहडोल, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सीहोर, राजगढ़, सागर, रतलाम, रायसेन, इंदौर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा।

Water filled in former minister's bungalow in Chhindwara; Rain alert in 29 districts including Bhopal, weather updates, weather news, barish, mausam news
इंदौर के महू में रविवार को तीर्थ स्थल जानापाव में बारिश के साथ धुंध छाई रही। विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई। जानापाव कुंड का जल लेकर ये कावड़ यात्री सोमवार को रवाना हुए।

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे 

अति भारी बारिश: विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

भारी बारिश: भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *