मुरैना में नगर पालिका के दावे को चिढ़ा रहा वार्ड 15, लोगों को कीचड़ से मुक्ति नहीं

मुरैना/ जौरा (चंद्र मोहन शर्मा)। मुरैना जिले की जौरा नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद दो साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। दूसरी तरफ वार्ड 15 में अस्पताल रोड पर सब्जी मंडी रोड के पीछे रहने वाले लोग इन दिनों कीचड़ से परेशान हैं। बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है। इससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है।
Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena
इधर, पार्षद निकाय के दो साल में ऐतिहासिक विकास का दावा करते हैं। उनका कहना होता है कि जितना विकास पिछले दो साल में हुआ है, उतना 40 साल में भी नहीं हुआ, लेकिन हकीकत इससे जुदा है।

कीचड़ से वार्ड 15 के लोग परेशान
सब्जी मंडी चौराहे के पास साल भर कीचड़ जमा रहता है। वहीं, वार्ड 15 में नर्सरी रोड सब्जी मंडी के पीछे समेत यहां के हालात देखे, तो निकाय के दावों की पोल खुल गई। हालत ये है कि कीचड़ के मारे यहां के लोग परेशान हैं।
Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena
यहां के लोगों का कहना है कि रोजाना इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इससे फिसलने का डर भी रहता है। कई बार संबंधित अधिकारियों और पार्षद से शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
वहीं, इस्लामपुरा रोड जो अलापुर मनकामेश्वर मंदिर तक बनाई गई है, उस रोड के बनने से सब्जी मंडी चौराहे पर जल भराव की स्थिति गंभीर है। वहां के दुकानदार व सब्जी मंडी आने वाले लोगों को दिक्कत होती है।
Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena