Sunday, July 27, 2025
MPUtility

मुरैना में नगर पालिका के दावे को चिढ़ा रहा वार्ड 15, लोगों को कीचड़ से मुक्ति नहीं

Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena, people are not free from mud, Joura, Kalluram News, Today Updates, Joura News, Society Problem
लोगों रोजाना कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है।

मुरैना/ जौरा (चंद्र मोहन शर्मा)। मुरैना जिले की जौरा नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद दो साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। दूसरी तरफ वार्ड 15 में अस्पताल रोड पर सब्जी मंडी रोड के पीछे रहने वाले लोग इन दिनों कीचड़ से परेशान हैं। बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है। इससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है।

Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena

इधर, पार्षद निकाय के दो साल में ऐतिहासिक विकास का दावा करते हैं। उनका कहना होता है कि जितना विकास पिछले दो साल में हुआ है, उतना 40 साल में भी नहीं हुआ, लेकिन हकीकत इससे जुदा है।

Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena, people are not free from mud, Joura, Kalluram News, Today Updates, Joura News, Society Problem
सब्जी मंडी के पीछे सड़क पर इस तरह कीचड़ रहती है।

कीचड़ से वार्ड 15 के लोग परेशान

सब्जी मंडी चौराहे के पास साल भर कीचड़ जमा रहता है। वहीं, वार्ड 15 में नर्सरी रोड सब्जी मंडी के पीछे समेत यहां के हालात देखे, तो निकाय के दावों की पोल खुल गई। हालत ये है कि कीचड़ के मारे यहां के लोग परेशान हैं।

Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena

यहां के लोगों का कहना है कि रोजाना इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इससे फिसलने का डर भी रहता है। कई बार संबंधित अधिकारियों और पार्षद से शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

वहीं, इस्लामपुरा रोड जो अलापुर मनकामेश्वर मंदिर तक बनाई गई है, उस रोड के बनने से सब्जी मंडी चौराहे पर जल भराव की स्थिति गंभीर है। वहां के दुकानदार व  सब्जी मंडी आने वाले लोगों को दिक्कत होती है।

Ward 15 is teasing the claim of Municipality in Morena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *