Thursday, December 12, 2024
MPPolitics

MP की 9 लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, 81 हजार कर्मचारी सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना

Voting tomorrow on 9 Lok Sabha seats of MP, 81 thousand employees left for polling centers with material, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Today Updates, MP News, Loksabha Voting
भोपाल में मतदान दल बूथ की ओर रवाना हुए।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश की 9 सीटाें पर वोटिंग कराई जाएगी। पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए सोमवार को रवाना हो रही हैं। चुनाव के लिए प्रदेशभर में 81 हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके लिए 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं की सुरक्षा और गर्मी से बचाव के भी इंतजाम किए गए हैं।

मंगलवार को मुरैना, भिंड, गुना, ग्वालियर, राजगढ़, सागर, विदिशा, भोपाल और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है। जिला मुख्यालयों से रवाना होने वाले कर्मचारियों को जीपीएस लगे वाहनों से रवाना किया जा रहा है। पोलिंग टीम बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगी। मंगलवार सुबह डेढ़ घंटे में मॉक पोलिंग होगी। इसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

सीहोर में दो बेड वाला आईसीयू 

भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरों वाला मिनी आईसीयू बनाया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया कराई जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कलेक्टर को मतदान सामग्री वितरण स्थल सहित सभी मतदान केंद्रों में छाया, पानी, दवा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Voting tomorrow on 9 Lok Sabha seats of MP, 81 thousand employees left for polling centers with material, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Today Updates, MP News,Loksabha Voting
बैतूल में मतदानकर्मियों काे गुलदस्ता देकर रवाना किया गया।

बूथ पर मतदाताओं को मिलेगा छाछ, शरबत

मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए।

बैतूल में मतदानकर्मी फूल देकर रवाना

बैतूल के मुलताई में वोटिंग टीमों को गाजे-बाजे के साथ फूल देकर रवाना किए गए। यहां कुल 28 सेक्टर में 296 मतदान केंद्रों को बांटा गया है। हर एक सेक्टर में एक-एक स्वास्थ्यकर्मी भी रहेगा। टीम के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित अन्य अधिकारी मतदानकर्मियों को शुभकामनाएं देने मुलताई के हाई स्कूल में बने सामग्री वितरण केंद्र पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *