विवेक बंटी साहू बोले- 35 हजार युवाओं को रोजगार देना संकल्प, छिंदवाड़ा में मेट्रो सिटी जैसा विकास करना
छिंदवाड़ा। कोविड या अन्य अवसर मैं लोगों के बीच उपलब्ध रहा हूं। समाजसेवा घर से ही सीखी है। छिंदवाड़ा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहा हूं। स्वास्थ्य सेवाओं और उच्च शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की अब भी जरूरत है, जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा। छिंदवाड़ा के 35 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है। कल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता राजेश दीक्षित ने विवेक बंटी साहू से खास बातचीत की। विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनके सामने पूर्व सीएम कमलनाथ हैं।
सवाल: राजनीति में आने के पीछे उद्देश्यहै?
जवाब: मेरे दादाजी स्व. जयशंकर साहू जनसंघ के संस्थापक सदस्य और पार्षद रहे हैं। हमारा परिवार समाज सेवा में सक्रिय रहा है। हमें दादाजी ने बचपन से दूसरों की मदद करना सिखाया है, इसलिए हमेशा से समाज सेवा करने की इच्छा रही है। राजनीति समाजसेवा का सबसे सशक्त माध्यम है, इसलिए राजनीति में आने का निर्णय लिया। संगठन के कार्यों के साथ जनसेवा का कार्य कर रहा हूं।
सवाल: छिंदवाड़ा को लेकर विजन?
जवाब : छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा का विकास करना और मेट्रो सिटी जैसा बनाना है। एक विकसित छिंदवाड़ा हो जहां हर सुविधा उपलब्ध हो, छिंदवाड़ा के निवासियों को किसी भी जरूरत के लिए बाहर जाने की जरूरत न हो।
सवाल: छिंदवाड़ा के लिए प्राथमिकता क्या मानते हैं?
जवाब: मेरा लक्ष्य छिंदवाड़ा के 35 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। प्रतियोगी परीक्षाओं के एग्जाम सेंटर में ही हो, ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े। उच्च शिक्षा के लिए नए कॉलेज की स्थापना, सीवरेज का काम व्यवस्थित व जल्दी पूरा कराना, सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। छिंदवाड़ा को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ने छोटी सिटी बसों का संचालन प्राथमिकता होगी।
सवाल: इस चुनाव में बड़ी चुनौती क्या?
जवाब: कभी कोई नेता दिग्गज नहीं होता, केवल जनता दिग्गज होती है और जनता भाजपा के साथ है। रही बात कमलनाथ की, तो उन्होंने 43 साल में जिले के लिए कुछ नहीं किया। वे सिर्फ वोट मांगने आते हैं, जबकि मैं लोगों के बीच हमेशा उपलब्ध रहता हूं।
सवाल : लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं से फायदा मिल रहा है?
जवाब : भाजपा की सभी योजनाएं जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जनता को इनसे फायदा मिला है। प्रचार के दौरान बहनें खुलकर आशीर्वाद दे रही हैं।
सवाल: जनता आपको क्यों चुने?
जवाब : 43 सालों में जनता को छला गया है। बड़े-बुजुर्ग मुझे बेटे के रूप में देखते हैं। युवा मुझे अपना दोस्त और भाई मानते हैं। अपने से ही इंसान मदद की आस रखता है। मैं सबके सुख दुःख में 24 घंटे उपलब्ध हूं। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है।