विजयवर्गीय बोले- हमारी पार्टी को कमलनाथ की जरूरत नहीं, जबलपुर में कहा- वे समझदार हैं, कैसे धोखा खा गए

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को जबलपुर में कमलनाथ को लेकर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि हमारी पार्टी को कमलनाथ की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं।
विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ समझदार नेता हैं। इस बार कैसे धोखा खा गए। हमें भी समझ नहीं आया। विजयवर्गीय बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे।
विजयवर्गीय बोले- फ्रस्टेशन में हैं कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह के पेटीकोट वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के नेता फ्रस्टेशन में हैं। इनका भविष्य अच्छा नहीं है। उनके नेता की चमक धमक अब बची नहीं है, इसलिए फ्रस्टेशन में आदमी कुछ भी बोलता है। इस कारण दिग्विजय सिंह दया के पात्र हैं। मैं उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

दावा- प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के संभागीय कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक ली। उन्होंने पोलिंग बूथ मजबूत करने के मंत्र कार्यकर्ताओं को दिए साथ ही उन्हें चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा।
उन्होंने दावा किया कि हमारे साथ जनता जनार्दन है, इसलिए इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
पश्चिम बंगाल की घटना शर्मनाक
विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना शर्मनाक है। टीएमसी सरकार अपनी ताकत के दम पर महिलाओं का शोषण कर रही है। पश्चिम बंगाल के लोग भी केंद्र सरकार की योजनाओं के पात्र है, लेकिन टीएमसी के कारण वहां पर पात्र लोगों को भी शासन की योजना का लाभ और अनाज पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस, गुंडे और राजनेताओं का नेक्सेस चला रही है। ये सब सरकार के दम पर चल रहा है।
दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में छोटी-छोटी बातों पर कैंडल मार्च निकालने वाले, सड़कों पर उतरने वालों को वहां जाकर देखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल के क्या हाल है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।