विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बताया था बासी फल, अब वीडी शर्मा ने दिया बीजेपी में आने का ऑफर
राजेश दीक्षित। भोपाल/ छिंदवाड़ा। कमलनाथ को लेकर भाजपा में ही दो मत हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को कमलनाथ को बीजेपी में आने का ऑफर दिया है। उधर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 10 दिन पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ को बासी फल बताया था।
इससे पहले, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी उन्हें बीजेपी में आने का न्योता दिया था।
वीडी शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल में कहा- यह बात तो कमलनाथ ही क्लियर कर पाएंगे। लेकिन, जो लोग देश की सेवा करना चाहते हैं, भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।
वीडी शर्मा ने ये भी कहा कि जब भी कुछ फैसला लिया जाएगा, सभी को सूचित कर ही दिया जाएगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस के कुछ लोगों को रामलला की मूर्ति स्थापना से भी दिक्कत थी। कमलनाथ जी के मन में इसी बात की पीड़ा हो सकती है। भाजपा विराट समुद्र है, जो आना चाहे वो डुबकी लगा सकता है।
कांग्रेस ने लोकतंत्र को क्रश किया: वीडी शर्मा
बीजेपी पर लोकतंत्र खत्म करने के कांग्रेस के आरोप पर वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस का यह कहना गलत है कि हमने लोकतंत्र को ब्लॉक किया है। जनता जानती है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को क्रश किया और गला घोंटा है। कांग्रेस का काम अब आरोप प्रत्यारोप तक ही सीमित है।
कांग्रेस ने वीडी शर्मा को दिया जवाब
कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने के वीडी शर्मा के न्योता पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने X पर लिखा- कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कथित चर्चाओं के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का हास्यास्पद बयान।
विजयवर्गीय ने कहा था- कमलनाथ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद
6 फरवरी को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा गए थे। उन्होंने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा- कमलनाथ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। हम क्यों लेंगे भाई । उन्होंने कहा कि कोई बाजार में जाएगा, तो ताजा फल लेगा या बासा फल।