Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

जबलपुर में छोटी लाइन चौराहे पर सब्जी-फल दुकानें हटवाईं, कई दुकानदारों का काटा चालान

Vegetable and fruit shops removed from small line intersection in Jabalpur, challan issued to many shopkeepers, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Jabalpur Police Action
यातायात पुलिस की टीम शनिवार रात अतिक्रमण हटाने पहुंची।

जबलपुर। जबलपुर में ट्रैफिक पुलिस ने छोटी लाइन चौराहे पर यातायात में बाधक बन रहीं सड़क किनारे लगी दुकानाें को हटवाया। कई दुकानदारों का चालान भी काटा। कार्रवाई शनिवार रात की गई।

पुलिस अफसरों को शिकायत मिली थी कि छोटी लाइन चौराहे पर अवैध रूप से सब्जी और फल विक्रेताओं सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। इस कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। शनिवार रात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ट्रैफिक दल-बल के साथ यहां पहुंचे। यहां 25 से अधिक दुकानों को हटवाया। उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की।

Vegetable and fruit shops removed from small line intersection in Jabalpur

डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में लंबे समय से सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान फैला कर रखे थे। कई बार समझाया भी, लेकिन वे नहीं माने।

कर्रवाई के दौरान गड़ा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह, सूबेदार मनीष प्यासी सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। डीएसपी ने सब्जी व्यापारियों को हिदायत दिए कि अगर दोबारा सड़क पर दुकान लगाई। यातायात को प्रभावित किया जाएगा, तो उनके खिलाफ फिर कार्रवाई की जाएगी।

Vegetable and fruit shops removed from small line intersection in Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *