Wednesday, December 11, 2024
MPCRIME

गूगल मैप से जानकारी लेकर करते थे चोरी, दो बदमाशाें से 18 लाख के जेवर जब्त 

Used to commit theft by taking information from Google Map, jewelery worth Rs 18 lakh seized from two miscreants, Jabalpur, Crime, Theft revealed in sub engineer's house in Jabalpur, Kalluram News
एएसपी सोनाली दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

जबलपुर। जबलपुर के बरगी नगर में सब इंजीनियर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 18 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि आरोपी गूगल मैप से जानकारी जुटाकर वारदात को अंजाम देते थे।

बरगी थाना क्षेत्र में रहने वाले सब इंजीनियर कालूराम लड़िया के सूने मकान में 16 फरवरी को धावा बोल दिया था। आरोपी 18 लाख 72 हजार के जेवर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की।

गूगल मैप से जुटाते थे जानकारी

एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि जांच में पता चला कि वारदात के लिए आरोपी गूगल मैप से कॉलोनी की जानकारी जुटाते थे। इसके  द्वारा वारदात को अंजाम देते थे। पता चला कि वारदात को सूरज सिंह, राजू, अजय अदन व भाया निवासी टांडा जिला धार की गैंग ने अंजाम दिया है। ये गैंग कई राज्यों में वारदात कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी सूरप सिंह व दीपक कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है।

दीपक कुमार सोनी चोरी के माल को खरीदता था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी का पर्दाफाश करने में बरगी सीएसपी सुनील नेम, बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरसिया, एडिशनल एसपी सोनाली दुबे की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *