Friday, November 15, 2024
MPPolitics

छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर उठा-पटक, कौन होगा प्रत्याशी; डॉ. गगन कोल्हे ने की सीएम से मुलाकात

Uproar in Chhindwara regarding Lok Sabha elections, who will be the candidate; Dr. Gagan Kolhe met CM, chhindwara, kalamnath, loksabha election, kalluram news, chhindwara
डॉ. गगन कोल्हे ने हाल में सीएम और राज्यपाल से मुलाकात की थी।

राजेश दीक्षित (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई है। लोकसभा चुनाव के लिएबैठकों को दौर चल रहा है। सभी मंत्री विधानसभा के भितरधातियों को साधने में या उनको बाहर का रास्ता दिखाने में लगे हैं। फिलहाल, डॉ. गगन कोल्हे की राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात चर्चा में है। इसे लेकर जिले की राजनीति के हल्कों में ऊथल-पुथल की स्थिति बन गई है।

वर्तमान में डॉ. कोल्हे रेडक्राॅस सोसायटी में पदाधिकारी हैं। संघ में उनकी पकड़ है। वह बड़े-बड़े पदों पर रह चुके हैं। उनकी साफ सुथरी छवि उन्हें टिकट दिलाने में मददगार साबित हो सकती है। लोकसभा की फेहरिस्त में भाजपा के अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, शेषराव यादव, नत्थन शाह, योगेश सदारंग, धर्मेन्द्र मिगलानी, दारा जुनेजा के नाम सामने आ रहे हैं।

हालांकि इन नामों में सबसे आगे बंटी साहू है। दो बार पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ चुनाव लड़ चुके हैंं। हालांकि दोनों बार वे हार गए थे। वह ऐसे भाजपा के पदाधिकारी है, जो साल भर कार्यक्रमों में और पार्टी की गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं।

नाथ के भाजपा में आने की चर्चा भी

कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हार का ठीकरा फोड़ दिया है। यहां तक कि राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने गलत टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद नाथ ने कांग्रेस से दूरी बना ली है। वे कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे। पिछले एक महीने से उनकी भाजपा में आने की चर्चा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ दोनों भाजपा में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे भाजपा हाईकमान से संपर्क में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *