Friday, November 15, 2024
MPUtility

पानी को लेकर रात 2 बजे VIT कॉलेज के छात्रों का हंगामा, कॉलेज में तोड़फोड़; बोले- गर्मी में पीने का पानी तक नहीं मिल रहा; परीक्षा भी स्थगित 

Uproar among VIT College students at 2 am over water, vandalism in the college; Said- Even drinking water is not available in summer; Exam also postponed, Kalluram News, Sehore, Today Updates, VIT College
रात 2 बजे से एक घंटे तक छात्राें ने नारेबाजी की।

सीहोर। सीहोर में वीआईटी कॉलेज के दो हजार छात्र पानी को लेकर सड़क पर आ गए। शुक्रवार रात करीब स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। आरोप है कि भारी भरकम फीस के बावजूद कॉलेज प्रबंधन भीषण गर्मी में पीने का पानी तक नहीं दे पा रहा। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने इससे इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि गर्मी में पानी की शॉर्टेज को लेकर कॉलेज की तरफ से छात्रों को मेल किया गया था, जिसमें गर्मी के चलते ज्यादा तला-भूना और मिर्च वाला खाना न खाने और पानी का उपयोग कम करने के लिए कहा गया था। छात्रों का कहना है कि ई मेल मिलने के बाद भोपाल-इंदौर मार्ग स्थित वीआईटी कॉलेज में रात 12 बजे छात्र कॉलेज परिसर में इकट्ठा हो गए।

Uproar among VIT College students at 2 am over water In Sehore

छात्र पीने के पानी की मांग कर रहे थे। जब बात नहीं सुनी गई, तो छात्र नारेबाजी करने लगे। कॉलेज में तोड़फोड़ की। कॉलेज के प्रोफेसर की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। करीब देर रात 3 बजे तक छात्रों ने हंगामा किया। हंगामे के बाद कॉलेज ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषित कर दिया है, जबकि शनिवार से कॉलेज में परीक्षा शुरू होने वाली थी। समस्या को देखते हुए एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए।

वीआईटी कॉलेज में देश भर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। यहां बड़े अफसर, उद्योगपतियों के बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है। कॉलेज की फीस 7 से 10 लाख रुपए है।

Uproar among VIT College students at 2 am over water, vandalism in the college; Said- Even drinking water is not available in summer; Exam also postponed, Kalluram News, Sehore, Today Updates, VIT College
छात्राें ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

परीक्षा स्थगित, स्टूडेंट्स को घर जाने के लिए कहा

कॉलेज प्रबंधन की ओर से अमित सिंह का कहना है कि पानी की समस्या जैसी बात नहीं है। छात्र इकट्ठा हुए थे, लेकिन किस बात को लेकर नाराज हैं, यह पता नहीं है। हमने आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। अमित सिंह ने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। सीहोर जिला भी इसकी चपेट में है। गर्मी में छात्रों की सेहत को लेकर संतुलित आहार लेने की सलाह दी थी।

Uproar among VIT College students at 2 am over water In Sehore

वीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर लिखा- गर्मी को देखते हुए कॉलेज ने 25 मई से सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थगित परीक्षाएं अगले सेमेस्टर में निर्धारित की जाएंगी। 2021 बैच को छोड़कर सभी छात्र ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए घर जा सकते हैं। जिन छात्रों ने पहले से टिकट बुक किए हैं और टिकट कैंसिल नहीं करवा सकते, वे यात्रा की तारीख तक हॉस्टल में रुक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *