Friday, November 15, 2024
MPCRIME

दमोह में पेश इमाम से बदसलूकी के बाद बवाल, मुस्लिम समाज के लोगों ने किया कोतवाली का घेराव; चार पर केस

Uproar after misbehavior with the present Imam in Damoh, people of Muslim community surrounded the police station; case against four, kalluram news, Uproar Over Misbehavior With Present Imam, damoh, kalluram news
ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने रात काे फ्लैग मार्च निकाला।

दमोह। कुछ लोगों के बीच शनिवार रात हुए विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे मस्जिद के पेश इमाम से कुछ लोगों ने बदसलूकी कर दी। खबर फैली, तो मुस्लिम समाज के लोग विरोध जताते हुए कोतवाली पहुंच गए। लोगाें ने आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की।

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। करीब डेढ़ घंटे तक थाने पर हंगामा चलता रहा। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने मुस्लिम बहुत क्षेत्र कसाई मंडल में रात में ही फ्लैग मार्च भी निकाला।

क्या हुआ था, समझिए

जेल मस्जिद परिसर में दुकानाें का संचालन मुस्लिम समाज के लोग करते हैं। इनमें से एक दुकान अंसार नाम के व्यक्ति चलाते हैं। रात करीब 10 बजे कुछ युवाओं का अंसार से विवाद हो गया। इस दौरान पास में खड़े पेश इमाम हाफिज रिजवान खान बीच बचाव करने पहुंच गए। गुस्साए युवाओं ने पेश इमाम के साथ भी बदसलूकी कर दी। उनकी बाइक भी तोड़ दी।

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि पेश इमाम के साथ की गई बदसलूकी स्वीकार नहीं होगी। आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। इसी का विरोध करते हुए सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली में पहुंच गए।

एएसपी मिश्रा ने बताया कि चार आरोपियों में से एक को देर रात हिरासत में लिया। बाकी की तलाश चल रही है। आरोपियों में राजू ठाकुर, हल्ले शर्मा, विक्की शर्मा और एक अन्य है। सभी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *