Tuesday, December 16, 2025
MPPolitics

केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- कांग्रेस जिसके ऊपर बैठी, वह डूब गया, गंजबासौदा में कहा- देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे

Union Minister Shivraj said – we will not let the country become a dharamshala
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो भी किया।

गंजबासौदा। कांग्रेस अब ऐसा बोझ बन गई है कि जो पार्टी उसे लेकर चलती है, वह भी डूब जाती है। कांग्रेस जिसके ऊपर बैठ गई। हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें ले डूबेंगे। जहां–जहां पांव पड़े भैया के, वहा बंटाढार। दिल्ली में केजरीवाल, यूपी में अखिलेश और बिहार में लालू को ले डूबे।

यह बात केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने गंजबासौदा में कही। वे रविवार को स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में गंजबासौदा पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 150 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया। दोनों नेता हेलीकॉप्टर से नवीन कृषि उपज मंडी पहुंचे। यहां रोड शो भी किया।

Union Minister Shivraj said – we will not let the country become a dharamshala

सीएम ने 64 करोड़ 29 लाख की लागत से 26 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 85 करोड़ 84 लाख के 28 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने नर्सिंग और पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की।

शिवराज बोले- छोटी नदी जोड़ो प्रोजेक्ट बनाना चाहिए

कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव का सहयोग मिला, तो विदिशा को आदर्श जिला बनाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि बेतवा को परासरी नदी से जोड़ दिया जाए, तो यहां के किसानों को फायदा होगा। छोटी नदी जोड़ो प्रोजेक्ट बनाना चाहिए। 

शिवराज ने कहा कि भारत दुनिया की आंखों में आखें डालकर बात करता है। जब टैरिफ की बात हुई, तो प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कह दिया। पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की मांग की। इस पर सीएम ने मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि शिव और मोहन में काेई अंतर नहीं है।

Union Minister Shivraj said – we will not let the country become a dharamshala

घुसपैठिया होगा, तो बाहर निकाल देंगे 

शिवराज सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि नाम में कुछ नहीं है, लेकिन शिवराज ने कहा कि नाम तो नाम है, लेकिन नाम में ही सब कुछ है। बासौदा में नशा जड़ें जमा रहा है। इसमें बच्चे भी चपेट में हैं। जनता को नशामुक्ति अभियान चलाना पड़ेगा। SIR के बारे में शिवराज ने कहा कि फर्जी नाम अगर कोई हो, तो देखो। कोई बांग्लादेश से आया हो, घुसपैठिया हो, तो उसका नाम कटवाना है।। देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे। घुसपैठिया होगा, तो पहचान के बाहर निकाल दिया जाएगा।

Union Minister Shivraj said – we will not let the country become a dharamshala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *