Friday, October 31, 2025
MPNationPolitics

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बोले– देशभर की स्पीड ट्रेनों में रायसेन के कोच लगेंगे, शिवराज ने कहा -किसानों के हित सुरक्षित रखेंगे

Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country
सिंगल क्लिक से राजनाथ सिंह ने कोच फैक्ट्री का शिलान्यास किया।

रायसेन। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रायसेन के उमरिया में 1800 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन किया है। इससे 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी वर्चुअली संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा- मध्यप्रदेश में रक्षा क्षेत्र का केंद्र बनने के लिए हर गुण है। सभी संसाधन हैं। रायसेन में रेल कोच का निर्माण तो होगा ही, रेलवे के अलग-अलग प्रोडक्ट्स भी बनाए जाएंगे। देशभर की स्पीड ट्रेनों में एमपी में बनने वाले रेलवे कोच लगेंगे। मध्यप्रदेश का औद्योगिक विकास देश को भी विकास की नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा। रक्षा क्षेत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश में जो भी हो सकेगा, मैं सदैव तैयार रहूंगा।

Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- एमपी में कोच फैक्ट्री बनने से रेलवे का ईको सिस्टम आगे बढ़ेगा।

राजनाथ बोले– जो छेड़ेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि केवल भारत का ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी हम पर हमला कर दे। जो छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। पहलगाम में आतंकियों ने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की थी। वे मानते थे कि हम शांत होकर बैठ जाएंगे। हमने संकल्प किया कि मुंहतोड़ जवाब देंगे। ठाना था कि हम धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारेंगे।

Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

पहले हम खरीदार थे, अब प्राेडक्ट बनाने वाले

राजनाथ ने कहा कि आज दुनियाभर में सबसे तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था करीब साढ़े 6 फीसदी की गति से बढ़ रही है। देश की अर्थव्यवस्था डैशिंग और डायनामिक हो गई है।​​​​​​​ पहले रक्षा क्षेत्र का सामान हम दूसरे देशों से खरीदते थे। अब इनमें से बहुत सारी चीजें हम न केवल देश में बना रहे हैं, बल्कि 24 हजार करोड़ से ज्यादा का डिफेंस आइटम निर्यात कर रहे हैं।

Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country

पर्यावरण–विकास का संतुलन बनाना होगा

राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक सुंदरता के लिए देशभर में जाना जाता है। अब औद्योगिक विकास के लिए भी जाना जाएगा, लेकिन हमें पर्यावरण और विकास का संतुलन बनाना होगा।​​​​​​​ 30 लाख करोड़ से अधिक का निवेश एमपी को मिला है। मध्यप्रदेश सरकार ने 18 हजार हेक्टेयर का भूमि बैंक तैयार किए हैं। कनेक्टिविटी की सुविधा मुहैया कराई गई है।

शिवराज बोले- एमपी को आइडियल बनाएंगे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कश्मीर के पहलगाम में हमारे भाइयों को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया। आज ये कहते हुए गर्व है कि उन आतंकवादियों को कश्मीर में ही ढूंढकर सिर में गोली मारी गई। आज भारत के शौर्य प्रदर्शन को पूरी दुनिया ने देखा।

उन्होंने कहा- हम एमपी को आइडियल क्षेत्र बनाकर छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि दुनियाभर में कोई भी समझौता होगा, वो किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही होगा। बीजेपी सरकार में किसान, मछुआरों और पशुपालकों के हित सुरक्षित रहेंगे।

Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country
Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country
राजनाथ सिंह ने फैक्ट्री के पूरी मॉडल को समझा।
Union Minister Rajnath Singh said- Raisen coaches will be installed in speed trains across the country

CM बोले- फैक्ट्री से 5 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे

​​​​​​​मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को घुटने पर लाने का काम किया है। आज भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

सीएम ने कहा- भोपाल में मेट्रो आने के पहले मेट्रो रेल कोच बनाने का काम शुरू हो गया है। इस रेल कोच फैक्ट्री से 5 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। हम अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हर तरह का सहयोग करेंगे। यहां स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए जमीन भी देंगे। रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *