Sunday, July 27, 2025
MPPoliticsUtility

केंद्रीय मंत्री गडकरी का दावा- MP की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी, कहा- विकास के लिए मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन जरूरी

Union Minister Gadkari's claim - MP's roads will be like America, said - Motor, power, transport and communication are necessary for development, jabalpur, bhopal. nitin gadkari, CM Dr. Mohan Yadav, kalluram news, politics, development, MP news
जबलपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे।

भोपाल/जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। यहां भोपाल-जबलपुर में उन्होंने 10,405 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में गडकरी और सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 8,038 करोड़ की लागत से 498 किलोमीटर लंबी 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 10 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य मामूली बात नहीं। हम प्रदेश को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

गडकरी बोले- अमेरिका के बराबर होगा सड़कों का नेटवर्क

भोपाल में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क काफी अच्छा हो रहा है। करीब 3 लाख करोड़ के कार्य 2024 पूरा होने तक समाप्त करेंगे या शुरू करेंगे। इस साल के आखिर में मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।

मैंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिए हैं कि जो रिंग रोड बन रहे हैं, उनके बाजू में अगर वो सरकारी जगह देते हैं तो लॉजिस्टिक पार्क, कोल्ड स्टोरेज, इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाएंगे। हम पीथमपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बना रहे हैं। लैंड अलॉट होने पर जल्द काम शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 7234 करोड़ की लागत से 27 रोप वे निर्माण का निर्णय किया है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 171 करोड़ की लागत से करीब 2 किलोमीटर लंबे रोप वे का टेंडर फरवरी में निकल जाएगा।

Union Minister Gadkari's claim - MP's roads will be like America, said - Motor, power, transport and communication are necessary for development, jabalpur, bhopal. nitin gadkari, CM Dr. Mohan Yadav, kalluram news, politics, development, MP news
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे।
  • भोपाल झील के ऊपर चल सकती है स्काई बस
  • भोपाल में झील के ऊपर रोप वे, केबल कार, स्काई बस चल सकती है। आप इसके बारे में प्रस्ताव भेजिए। हम मदद करेंगे।
  • 50 हजार करोड़ के ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश में बना रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से गुजरता है। इस हाईवे पर मुंबई से दिल्ली 12 घंटे में जाना संभव होगा। मध्यप्रदेश से 5-6 घंटे में मुंबई तक पहुंच जाएंगे।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल जुड़े।

जबलपुर में 2,327 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

इससे पहले, गडकरी ने जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। जबलपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं। मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमेरिका धनवान है, इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है। हम सड़कें इसीलिए बना रहे हैं। इससे टूरिज्म बढ़ेगा और व्यापार बढ़ेगा। अच्छी रोड और रिसॉर्ट से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।

जबलपुर को जितनी बिजली लगेगी, मैं तैयार कर दूंगा

गडकरी ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता नहीं, ऊर्जादाता बनेंगे। जबलपुर क्षेत्र को जितनी बिजली लगती होगी, उतनी मैं तैयार कर दूंगा। गडकरी ने कहा, बायोमास को हम एनर्जी क्रॉप्स में कंवर्ट करेंगे। बायोमास से सीएनजी बन रही है। हमने ट्रैक्टर और कार कंपनियों से कहा कि हाइड्रोजन ट्रैक्टर और कार बनाएं। मेरे पास हाइड्रोजन कार भी है।

भोपाल-इंदौर में हवा में चलने वाला ट्रांसपोर्ट शुरू कीजिए

भविष्य में मप्र को ऊर्जा का केंद्र बनाइए। इससे ट्रांसपोर्ट भी आसान होगा और प्रदूषण भी कम होगा। मैं बेंगलुरु में हवा में चलने वाली डबल डेकर बस शुरू करने वाला हूं। भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में भी हवा में चलने वाला ट्रांसपोर्ट शुरू कीजिए।

Union Minister Gadkari's claim - MP's roads will be like America, said - Motor, power, transport and communication are necessary for development, jabalpur, bhopal. nitin gadkari, CM Dr. Mohan Yadav, kalluram news, politics, development, MP news
भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

साढ़े तीन घंटे में जबलपुर से नागपुर

केंद्रीय मंत्री ने कहा जेसीबी के एमडी से कहा, हाइड्रोजन पर जेसीबी बनाओ, अब अमरीका ट्रांसपोर्ट हो रहा है। देश में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। हमने हाईवे अच्छे बनाए। इनमें जाने के लिए समय नहीं लगता। साढ़े तीन घंटे में जबलपुर से नागपुर पहुंचा जा सकता है। हमें हाईवे के अलावा फ्यूल पर भी काम करना होगा। इसमें रोजगार की संभावना भी है।

जबलपुर से ये सुविधाएं दीं

  • NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण
  • चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक (पेव्ड शोल्डर के साथ) 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य
  • NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का 4-लेन चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण
  • गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क उन्नयन कार्य
  • बरना नदी से केन नदी तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क निर्माण
  • शहडोल से सगर टोला तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क उन्नयन कार्य
  • NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUP’S पुल सर्विस रोड का निर्माण
  • NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य
  • बंजारी घाटी (NH-44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास किया जाएगा

भोपाल में 8,038 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

विकास कार्यों में कुल 724 किलोमीटर लंबी 24 नेशनल हाईवे परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें से भोपाल में 498 किलोमीटर लंबी 15 नेशनल हाईवे और जबलपुर में 226 किलोमीटर लंबी 9 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स हैं।

भोपाल में ये सड़कें बनेंगी

एयरपोर्ट रोड से अयोध्या बायपास होते हुए रत्नागिरि और मिसरोद को कनेक्ट करते हुए सिक्स लेन रोड बनाने के साथ रत्नागिरि से विदिशा रोड को फोर लेन के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। तीन पार्ट में होने वाले इस काम में से अयोध्या बायपास और विदिशा रोड का काम एनएचएआई करेगा, जबकि रत्नागिरि से मिसरोद तक सिक्सलेन फ्लाई ओवर का काम पीडब्ल्यूडी के नेशनल हाईवे डिवीजन के जिम्मे रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *