Friday, November 15, 2024
MPPolitics

छिंदवाड़ा के लोगों को मंत्रालय में बेरोकटोक एंट्री, कमलनाथ बोले- सरकार बनी तो क्षेत्रीय समन्वयक-अध्यक्ष को देंगे पास

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो छिंदवाड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मंत्रालय में बेरोकटोक एंट्री होगी। इसके लिए उन्हें बैज दिया जाएगा। यह बैज क्षेत्रीय समन्वयक और अध्यक्ष को दिया जाएगा। ये लोग अपने साथ 5 लोगों को ले जा सकेंगे। कांग्रेस ने जिले के सौसर, पांढुर्णा, चौरई में बैज बांटना भी शुरू कर दिया है।

कमलनाथ चार दिवसीय छिंदवाड़ा के प्रवास पर हैं। शनिवार को वे सौसर के मोहखेड़ में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कमलनाथ ने कहा कि अगले 5 महीने में निष्ठा की परीक्षा है। इसी निष्ठा के साथ लगे रहेंगे, तो सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकेगा। जिले में हर क्षेत्रीय अध्यक्ष और समन्वयक को बैज दिया जाएगा।

प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो यह बैज मंत्रालय के लिए गेट पास होगा। आप इस बैज से 5 साथियों को भी मंत्रालय में ला सकते हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैं चाहता हूं, जो कार्यकर्ता निष्ठा के साथ पार्टी का काम कर रहे हैं, उनकी सुनवाई हो।

ऐसा बैज दिया जा रहा है

Unhindered entry to the people of Chhindwara in the ministry, Kamal Nath said - If the government is formed, will give pass to the regional coordinator-president, congress news, chhindwara news, election, kamalnath, ID card
ऐसा परिचय पत्र कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है।

यह बैज एक परिचय पत्र के जैसा कार्ड है। इसमें संबंधित का नाम, विधानसभा क्षेत्र, पाेलिंग बूथ, पिता का नाम, पद नाम दर्ज है। सबसे ऊपर कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो लगी है। इसमें संबंधित का फोटो भी चिपका होगा।

कमलनाथ बोले- भाजपा के हर सवाल का जवाब देना है

कमलनाथ ने कहा कि सौंसर क्षेत्र का विकास किसी से छिपा नहीं है, इसलिए किसी भी कार्यकर्ता को सिर झुकाने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें गर्व से सिर उठाकर भाजपा को उसके हर सवाल का मुंहतोड़ जवाब देना है। नाथ ने कहा कि अगले पांच महीनों में आपको घर-घर जाकर एक-एक वोटर को सच्चाई बतानी पड़ेगी। 

भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई

नाथ ने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई है। मैं भी यह कर सकता था, लेकिन मैंने सौदों की राजनीति से कुर्सी पाना अपराध समझा। मुख्यमंत्री पद ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि हमने मात्र 15 महीनों में ऐतिहासिक काम किए, जिससे भाजपा बौखला गई। प्रदेश में 27 लाख और छिंदवाड़ा में 75 हजार किसानों के कर्ज की पहली किस्त माफ की। अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया है।

170 क्षेत्रीय कमेटी और 1150 समन्वयक

छिंदवाड़ा जिले में पार्टी 170 क्षेत्रीय कमेटी और 1150 समन्वयकों को बैज दिया जाएगा। क्षेत्रीय कमेटी में 6 से 8 बूथ की बनाई गई है। वहीं, समन्वयक 1 से 3 बूथ पर एक समन्वयक बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक आगामी दिनों में कांग्रेस बीएलए और वार्ड अध्यक्ष को भी बैज देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *