जांजगीर-चांपा में बेकाबू कार बड़ी नहर में गिरी, राहगीर ने कार का गेट तोड़कर बचाई ड्राइवर की जान
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर में तेज रफ्तार कार जा गिरी। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण ड्राइवर को चोट नहीं आई है। एक राहगीर ने नहर में कूदकर ड्राइवर की जान बचाई।
वार्ड नंबर- 8 में रहने वाला श्याम लाल राठौर सेना में जवान भी रह चुका है। वह वर्तमान में SECL कोरबा में गार्ड है। श्याम लाल ने बताया कि वह कार को लेकर घर से कोरबा जाने के लिए निकला था। वह नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर की ओर आ रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
नहर में 8 से 10 फीट पानी है। इसी बीच, मंदिर जा रहे युवक अनीश शर्मा (25 वर्ष) ने कार को नहर में गिरते देखा। वह कार चालक को बचाने के लिए नहर में कूद गया। उसने कार की खिड़की को तोड़कर चालक को बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। कार को नहर से बाहर निकालने के लिए हाइड्रा की मदद ली गई।