Friday, November 15, 2024
MPCRIME

बेकाबू ट्रक ने रिटायर्ड अफसर को कुचला, बीच बाजार ब्रेक फेल होने पर पिकअप को घसीटा; सात बाइक और कार को चपेट में लिया

Uncontrollable truck crushes retired officer, drags pickup after brake failure in the middle of the market; Seven bikes and cars were hit, Rajgarh, Kalluram News, Today Updates, Accident
राजगढ़ में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।

राजगढ़। राजगढ़ में रविवार दोपहर बीच बाजार ट्रक ने बाइक सवार रिटायर्ड अफसर को कुचल दिया। पारायण चौक के पास बीच बाजार ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक ने सात बाइक, एक पिकअप और कार को भी चपेट में ले लिया। बचने के लिए महिलाओं ने चलती बाइक से कूदकर जान बचाई। इस कारण करीब एक घंटे तक बाजार में अफरा-तफरी मची रही।

मंगलवार को ट्रांसपोर्ट का ट्रक राजगढ़ बाजार की तरफ जा रहा था, तभी उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने ट्रक रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नियंत्रित नहीं कर पाया।

Uncontrollable truck crushes retired officer in Rajgarh

तेजी से दौड़ रहे ट्रक को देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को जान बचाकर भागने के लिए कहते हुए सुनाई दिए।

पिकअप को घसीटता हुआ ले गया

ट्रक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र घुसा। सड़क पर खड़ी पिकअप को टक्कर मारकर उसे घसीटता हुआ दूर ले गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी 6 बाइकों को भी रौंद दिया। ट्रक ने बाइक से परिवार के साथ जा रहे गोपाल शर्मा पुष्पांजलि (68) को भी चपेट में ले लिया। बाइक सवार दो महिलाओं ने चलती बाइक से कूदकर जान बचाई। वहीं, बाइक सवार के ऊपर से पहिया गुजर गया, जिससे मौत हो गई।

Uncontrollable truck crushes retired officer in Rajgarh, drags pickup after brake failure in the middle of the market; Seven bikes and cars were hit, Rajgarh, Kalluram News, Today Updates, Accident
ट्रक ने सात बाइक और स्कूटी को चपेट में ले लिया।

बेटे का एडमिशन करवाने निकला था, घायल

घायल पन्ना लाल तंवर (45) ने निवासी बाकना ने बताया, ‘मंगलवार को बेटे पंकज का 11वीं में एडमिशन करवाने आए थे। बाइक पर पत्नी अनारबाई (42)​​​​​​​] बेटा पंकज (17) सवार थे। बाजार से गुजरते समय बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए। पत्नी और बेटे ने कूदकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बेटा वाहन की चपेट में आ गया। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। पत्नी को भी हल्की चोट आई है। मेरे भी कमर में गंभीर चोट आई है।

संजीव शर्मा ने बताया कि हादसे में मेरे जीजा गोपाल शर्मा पुष्पांजलि (68) की मौत हो गई है। वह राजगढ़ के जेल रोड पर रहते थे। वह रिटायर्ड सेल टैक्स अकाउंटेंट अधिकारी थे। दोपहर में स्कूटी से बैंक किसी काम से गए थे। लौटते समय तुलसीराम किराना स्टोर्स के सामने बेकाबू ट्रक से घिटसकर आ रहे पिकअप की चपेट में आ गए। वे स्कूटी समेत पहिए में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

Uncontrollable truck crushes retired officer in Rajgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *