उज्जैन में बेकाबू कार ने युवक को उड़ाया, कार चलाना सीख रहा था आरोपी ड्राइवर
उज्जैन। उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर सिर के बल नाली में गिरा। उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक वह कोमा में चला गया है। युवक अपने दोस्त के साथ खड़ा था। बताया जा रहा है कि जिसकी कार से टक्कर लगी, वह युवक ड्राइविंग सीख रहा था। इस दौरान अन्य युवक भी उसके साथ था। घटना दो दिन पुरानी है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
दोस्त से बात कर रहा था युवक और कार ने टक्कर मार दी
बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12.15 बजे खालिक पिता अब्दुल रहमान दोस्त के साथ गुदरी चौराहे पर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहा था। इस दौरान, पटनी बाजार की ओर से सफेद रंग की इको कार आई। कार तेज रफ्तार में थी। कार ने खालिक व दोस्त को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद खालिक उछलकर नाली में जा गिरा। सिर, मुंह, नाक और पीठ में चोट लगने से वहीं बेहोश हो गया। उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार चालक आमिर भाई बड़वा वाला (25) है। थाना महाकाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ड्राइवर के पास नहीं है लाइसेंस
टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि टक्कर का वीडियो मिला है, इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। कार आरोपी युवक के पिता के नाम पर दर्ज है। युवक के पास लाइसेंस भी नहीं है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।