छिंदवाड़ा में SAF के दो जवानों की मौत, सर्किल ऑफिसर के बंगले के बाहर बीयर पी, गिलास में जहर मिला
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में रविवार को स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) 8वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। शनिवार रात दोनों ने बंगले के बाहर साथ में बीयर पी। गिलास में जहर मिला है। किसी एक ने जहर मिलाया है या फिर दोनों ने रजामंदी से जहर पीया, इसकी जांच की जा रही है। हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है।
शनिवार देर रात प्रधान आरक्षक धनीराम उईके (55) को सीने में दर्द उठा। इसके बाद परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरक्षक प्रेमलाल काकोडिया (54) ने सुबह 4 बजे आरोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
सीओ बंगले के बाहर साथ बीयर पी
कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मामला सस्पेक्टेड पॉइजनिंग का है। पता चला है कि दोनों साथ में शराब पीते थे। आरोग्य अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई थी कि प्रेमलाल भर्ती हुआ है। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि धनीराम भी साथ थे।
धनीराम छिंदवाड़ा में बेटे के साथ रहते थे। सुबह परिवार से बात की तो पता लगा कि शनिवार रात 11.30 बजे वे धनीराम को विवांता लेकर पहुंचे थे। वहां मृत घोषित कर दिया। रात 2 बजे वे बॉडी मंडला ले गए। उन्हें वापस बुलाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
Two SAF jawans died in Chhindwara
एक ड्यूटी पर, दूसरे की ड्यूटी पूरी हो चुकी थी
टीआई के मुताबिक वीआईपी रोड सीओ बंगले में आरक्षक प्रेमलाल की ड्यूटी शनिवार रात 8 बजे से थी। प्रधान आरक्षक की ड्यूटी पूरी हो चुकी थी। करीब 9 बजे दोनों ने बंगले के बाहर आकर बीयर पी होगी। प्रेमलाल की गाड़ी बंगले के बाहर खड़ी मिली। बाइक की डिक्की से दो केन, दो स्टील के गिलास मिले। गिलास में सलफास जैसी बू आ रही थी। ड्यूटी पर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे थे।