इंदौर में विदेशी कंपनियाें का लेबल लगाकर नकली कपड़े बेच रहे, दो लोग गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर में पूमा, नाइकी, एडिडास जैसी विदेशी कंपनियों के लेबल लगाकर लोकल माल बेचने वाली फैक्ट्री पर बुधवार को छापा मारा गया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर दो कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
कुछ विदेशी कंपनियों के अधिकारियों ने सदर बाजार थाने पर शिकायत की थी। कहा गया था कि उनकी कंपनी का लोगो लगा कर नकली कपड़े बेचे जा रहे हैं। इस पर पुलिस द्वारा संबंधित फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई। यहां से लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि कंपनी के कुछ अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि इलाके में रहकर कुछ आरोपी द्वारा उनकी कंपनी के लोगो लगाकर बाजार में कपड़ों में अन्य सामान बेचा जा रहा है। इसके बाद छापा मार कार्रवाई की गई। यहां दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है।