मुरैना में नहर में गिरीं दो बालिकाएं, गोताखोर ने एक को बचाया, दूसरी लापता

मुरैना। मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में दो बालिकाएं नहर में पैर फिसलने से गिर गईं। मौके पर मौजूद लाेगों ने एक बालिका को बचा लिया, वहीं, दूसरी बच्ची लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे जौरा के परसोटा नहर की है। दोपहर में मणीन पुरा निवासी प्रमोद कुशवाह, अंजलि और अंकिता गए थे। वे नहर पर कपड़े धो रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चियां नहर में गिर गईं।
यह देख प्रमोद ने बच्चियों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। प्रमोद ने अंजलि को निकाल लिया, लेकिन अंकिता पानी में लापता हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ दल भी पहुंच गया।