Sunday, December 8, 2024
MPUtility

देवास में अज्ञात बीमारी से दो की मौत, 70 लोग बीमार, कांग्रेस के ट्वीट के बाद भोपाल-इंदौर से जांच के लिए 3 टीम पहुंचीं

Two died due to unknown disease in Dewas, 70 people fell ill, after Congress' tweet, 3 teams arrived from Bhopal-Indore for investigation, Dewas, Kalluram News, Today Updates, Health News
गांव के करीब 70 लोग बीमार हैं। इनमें कई लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

देवास। देवास के खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत हो गई है। 70 लोग बीमार हैं। कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें बुधवार को गांव पहुंची हैं।

स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से दो सदस्यीय टीम में स्टेट एंटेमोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह और शैव्या सालम को भेजा गया है। वहीं, इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की 4 सदस्यीय टीम में डॉ. वीपी गोस्वामी और 3 रेजिडेंट डॉक्टर जांच में जुटे हैं। इसके अलावा, एक टीम में इंदौर के सिविल सर्जन के साथ अन्य विशेषज्ञ हैं।

अधिकारियों का कहना है कि गांव में टाइफाइड और पीलिया फैलने की आशंका है। हालांकि, अस्पतालों में भर्ती मरीजों के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।

Two died due to unknown disease in Dewas, 70 people fell ill, after Congress' tweet, 3 teams arrived from Bhopal-Indore for investigation, Dewas, Kalluram News, Today Updates, Health News
बुधवार को भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंची।

सीएमएचओ बोले- अब तक दो मौतें 

देवास सीएमएचओ शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिन से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। गांव के एक व्यक्ति की तबीयत उल्टी, बुखार होने के बाद खराब हो गई थी। जिसे उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान 26 अप्रैल को मौत हो गई। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की मौत 3 मई को इसी गांव में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *