Tuesday, December 16, 2025
MPCRIME

पिकअप के टक्कर मारते ही फिंकाए बाइक सवार, दो चचेरे भाइयों की मौत

Two cousins ​​die after being thrown off their bike by a pickup truck
हादसे के बाद बाइक जल गई।

डिंडौरी। डिंडोरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों युवा दूर फिंका गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक में भी आग लग गई। दोनों आपस में चचेरे भाई थे।

हादसा गुरुवार देर रात करीब 11 बजे महावीर टोला के पास हुआ।

मृतक के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 30 नवंबर को गाड़ासरई गांव में रिश्तेदार के बेटे दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की शादी है। इसी के कार्ड बांटने के लिए शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंद गांव के रहने वाले महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा बाइक से गए थे।

Two cousins ​​die after being thrown off their bike by a pickup truck

टक्कर के बाद बाइक में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप (MP 52 GA 0983) डिंडोरी की ओर से गाड़ासरई की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक अचानक बेकाबू होकर पिकअप से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे। बाइक में आग लग गई।

विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की 112 गाड़ी और विवेचक मौके पर पहुंचे।

Two cousins ​​die after being thrown off their bike by a pickup truck

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *