नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI के दो इंस्पेस्टर गिरफ्तार, जांच दबाने दो लाख रुपए लिए; प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल भी पकड़े

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम के दो इंस्पेक्टर को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई दिल्ली की टीम ने इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को दो लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा है। मजोकर ACB भोपाल CBI में अटैच था। इसके अलावा, रतलाम नर्सिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और भाभा कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी पकड़ा गया है।
इससे पहले, रविवार रात सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
टीम ने नर्सिंग घोटाले में रिश्वत के आरोपी बनाए गए सीबीआई के दोनों निरीक्षक समेत 13 आरोपियों में से 12 को सोमवार तक कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने इन्हें 29 तारीख तक रिमांड पर सौंपा है।
Two CBI inspectors arrested in nursing college scam
दोनों अफसरों ने कॉलेज संचालकों से जांच में क्लीनचिट देने के लिए रिश्वत ली थी।
बता दें कि सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।
मजोकर, जुगल किशोर शर्मा और जलपना अधिकारी की गिरफ्तारी भी की गई है। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई का जांच दल नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रहा है। सीबीआई के जांच दल में एमपी नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी, सीबीआई के अफसर और पटवारी शामिल हैं।
जबलपुर में तीन दुकानों में लगी आग

सीबीआई इंस्पेक्टर के घर से सोने के बिस्किट मिले
सीबीआई की टीम ने भोपाल में आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारकर रिश्वत लेते पकड़ा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं।
राहुल राज के साथ तीन अन्य आरोपियों को रविवार रात भोपाल में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को 29 मई तक पीआर पर भेज दिया है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है।
Two CBI inspectors arrested in nursing college scam
NSUI ने की थी शिकायत
एनएसयूआई ने दावा किया है कि उनकी शिकायत पर सीबीआई ने एक्शन लिया है। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने 15 अप्रैल को शिकायत की थी। इसके बाद CBI ने कुछ विभागीय लोगों को भी जांच के रडार पर लिया है। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि जल्द ही अन्य भ्रष्टाचारी निरीक्षकों और नर्सिंग फर्जीवाड़े में शामिल नर्सिंग कॉलेज संचालकों और दलालों की जानकारी सीबीआई को सौंपेंगे।
Pingback: Wife murdered in front of daughters in Indore
Pingback: Heat havoc in MP temperature crossed 45 degrees in many districts